The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Baloch Militants Hijack Train In Pakistan, Take 100 Hostages; 6 Soldiers Killed

पाकिस्तान में BLA ने 500 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन अगवा की, 6 आर्मी जवानों को मार डाला

एक बयान में BLA ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मश्कफ, धादर, बोलन में ‘सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध ऑपरेशन’ को अंजाम दिया है. समूह ने कहा, "हमारे सैनिकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे जफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा. लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया."

Advertisement
Baloch Militants Hijack Train In Pakistan, Take 100 Hostages; 6 Soldiers Killed
लगभग 100 यात्रियों को बंधक बनाया गया है और छह सैन्य कर्मियों की हत्या की बात भी आ रही है. (फोटो- X/रॉयटर्स)
pic
प्रशांत सिंह
11 मार्च 2025 (Updated: 11 मार्च 2025, 10:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बोलन में एक पूरी ट्रेन को अगवा कर लिया है. इस ट्रेन का नाम जाफर एक्सप्रेस बताया जा रहा है. BLA ने ट्रेन में सवार करीब 100 यात्रियों को बंधक बनाया है. बलूच विद्रोहियों से मुठभेड़ में पाकिस्तानी आर्मी के छह जवानों की मौत होने की भी जानकारी आ रही है. BLA ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ किसी भी तरह का सैन्य अभियान चलाया गया तो वे सभी बंधकों को मार देंगे.

इस हाईजैक के बाद जारी किए गए बयान में BLA ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मश्कफ, धादर, बोलन में ‘योजनाबद्ध ऑपरेशन’ को अंजाम दिया है. समूह ने कहा, "हमारे सैनिकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा. लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया."

कड़ी चेतावनी देते हुए बीएलए ने घोषणा की, "अगर कब्ज़ा करने वाली सेनाएं कोई सैन्य कार्रवाई करने का प्रयास करती हैं, तो परिणाम गंभीर होंगे. सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा, और इस रक्तपात की जिम्मेदारी पूरी तरह से कब्ज़ा करने वाली सेनाओं पर होगी."

100 से अधिक सैन्यकर्मी यात्रा कर रहे थे

पाकिस्तानी पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि ट्रेन चालक समेत कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बीबीसी को बताया कि बंधकों को बचाने के लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ हेलीकॉप्टरों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बीबीसी को पुष्टि की कि ट्रेन में क्वेटा से 100 से अधिक सैन्यकर्मी यात्रा कर रहे थे.

क्वेटा में एक स्थानीय रेलवे अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि कम से कम 60 यात्रियों का एक समूह ट्रेन से उतरकर निकटतम रेलवे स्टेशन पनिर पहुंचा था. क्वेटा में रेलवे अधिकारियों ने अर्धसैनिक सूत्रों के हवाले से बीबीसी को बताया कि महिलाएं और बच्चे ट्रेन से उतर गए हैं और सिबी शहर की ओर पैदल जा रहे हैं. उनके पास मृतकों की सही संख्या नहीं है. अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि इस क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क कवरेज नहीं है.

ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे

डॉन ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से लिखा,

"क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी फायरिंग की खबरें हैं."

इस बीच, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे. नियंत्रक ने कहा,

"ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक लिया. यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं."

सरकारी बयान के अनुसार, घटनास्थल से नजदीकी सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है. जबकि एम्बुलेंस और सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. हालांकि, रिंद ने कहा कि चट्टानी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बयान में आगे कहा गया,

"रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेज दी हैं. घटना के पैमाने और आतंकवादी तत्वों की संभावना का पता लगाया जा रहा है. बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थाएं सक्रिय रहें."

अधिकारियों ने जनता से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर वसीम बेग के अनुसार, क्वेटा के सिविल अस्पताल में भी आपातकाल घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा,

"सभी कंसल्टेंट, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पताल में बुलाया गया है."

हालांकि, घटना में घायलों की संख्या के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने एक बयान में घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि फायरिंग के कारण यात्री घायल हुए हैं.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ इजिप्ट ने ग़ज़ा पर क्या प्लान बनाया?

Advertisement

Advertisement

()