The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan train hijack BLA clai...

पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक करने वाले BLA ने 30 से अधिक आर्मी जवानों को मार डाला

BLA के प्रवक्ता जीयंद बलोच ने बताया कि अगर निर्धारित समय के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, या इस दौरान पाकिस्तान कोई सैन्य कार्रवाई करने का प्रयास करता है, तो सभी कैदियों को मार दिया जाएगा.

Advertisement
BLA THREATENS TO NEUTRALIZE ALL PAKISTANI SECURITY PERSONNEL HELD AS HOSTAGES IF THEIR DEMANDS ARE NOT FULFILLED IF NEXT 48 HOURS
BLA ने ये भी बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर किया. (फोटो- AI)
pic
प्रशांत सिंह
11 मार्च 2025 (Updated: 11 मार्च 2025, 12:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी आर्मी के 30 से अधिक जवानों को मारने का दावा किया है. BLA ने 11 मार्च को लगभग 500 लोगों को पेशावर ले जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. बलूच विद्रोहियों ने इनमें से 214 लोगों को बंधक बना लिया. इस दौरान उसने पहले 6 आर्मी जवानों को मारने का दावा किया. शाम को BLA ने बयान जारी कर कहा कि उसने 30 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया में 13 BLA विद्रोहियों के मारे जाने की भी खबर है. समूह ने पाकिस्तानी सरकार को बलूच राजनीतिक कैदियों को बिना शर्त रिहा करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है.

BLA के प्रवक्ता जीयंद बलोच के मुताबिक सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस और खुफिया अधिकारियों सहित 214 पाकिस्तानी लोगों को BLA द्वारा ‘पूर्ण सुरक्षा और युद्ध के नियमों’ के अनुसार बंधक बनाया जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जीयंद ने बताया कि अगर निर्धारित समय के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, या इस दौरान पाकिस्तान कोई सैन्य कार्रवाई करने का प्रयास करता है, तो सभी कैदियों को मार दिया जाएगा. इसके साथ ही ट्रेन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन परिणामों के लिए पूरी तरह से पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार होगी.

BLA ने पाकिस्तानी सेना के पीछे हटने का भी दावा किया है. बयान के मुताबिक आठ घंटे की भीषण झड़पों के बाद BLA विद्रोहियों ने पाकिस्तान आर्मी और हवाई सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को BLA के विद्रोहियों ने मश्कफ, धादर, बोलन में ‘योजनाबद्ध ऑपरेशन’ में हाईजैक कर लिया था. डॉन ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से लिखा,

"क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी फायरिंग की खबरें हैं."

रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे. नियंत्रक ने कहा,

"ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक लिया. यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं."

100 से अधिक सैन्यकर्मी यात्रा कर रहे थे

पाकिस्तानी पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि ट्रेन चालक समेत कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बीबीसी को बताया कि बंधकों को बचाने के लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ हेलीकॉप्टरों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बीबीसी को पुष्टि की कि ट्रेन में क्वेटा से 100 से अधिक सैन्यकर्मी यात्रा कर रहे थे.

क्वेटा में एक स्थानीय रेलवे अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि कम से कम 60 यात्रियों का एक समूह ट्रेन से उतरकर निकटतम रेलवे स्टेशन पनिर पहुंचा था. क्वेटा में रेलवे अधिकारियों ने अर्धसैनिक सूत्रों के हवाले से बीबीसी को बताया कि महिलाएं और बच्चे ट्रेन से उतर गए हैं और सिबी शहर की ओर पैदल जा रहे हैं. उनके पास मृतकों की सही संख्या नहीं है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि इस क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क कवरेज नहीं है.

सरकारी बयान के अनुसार, घटनास्थल से नजदीकी सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है. जबकि एम्बुलेंस और सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. हालांकि, रिंद ने कहा कि चट्टानी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो: दुनियादारी: बलोचिस्तान में लोगों को क्यों मारा जा रहा है? पाकिस्तान में क्या होने वाला है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement