4 सेकेंड की इस बेइज्जती पर तड़पेगा पाकिस्तान, आतंकवाद पर मानवाधिकार वकील ने UN में रगड़ दिया
UNHRC अध्यक्ष ने Hillel Neuer को याद दिलाया कि उनके पास अपना भाषण पूरा करने के लिए चार सेकंड हैं. इन चार सेकेंड्स में ही खेल हो गया और उन्होंने Pakistan को जमकर सुना दिया.

चार सेकंड के एक वाक्य ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर ‘शर्मसार’ (Pakistan Roasted in UN) कर दिया. ये वाकया तब हुआ जब संयुक्त राष्ट्र में कतर में हुए इजराइल के हालिया हमले पर चर्चा हो रही थी. इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि मानवाधिकार वकील ने पाकिस्तान को ‘आतंकवादियों को पनाह देने वाला’ देश बता दिया.
यह घटना उस वक्त हुई जब मानवाधिकार वकील और UN वॉच के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिलेल नॉयर कतर पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगा रहे थे. बताते चलें कि कतर में 2012 से हमास का राजनीतिक कार्यालय है. नॉयर ने इजराइल की निंदा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनयो गुतेरेस की भी आलोचना की और याद दिलाया कि जब 2011 में अमेरिका ने अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मार गिराया था, तब तो तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा था, "न्याय हो गया."
उनके यह कहते ही पाकिस्तानी डेलीगेट ने उनके भाषण के बीच में ही उन्हें रोक दिया. वो चर्चा के बीच लादेन और अपने देश (पाकिस्तान) का जिक्र होने से नाराज थे. उन्होेंने UNHRC अध्यक्ष से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कोई भी वक्ता संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और संप्रभु सदस्य देशों की क्षेत्रीय अखंडता (Territorial Integrity) का उल्लंघन न करे. पाकिस्तान ने कहा,
हम निराधार आरोप लगाने का विरोध करते हैं.
हालांकि, UNHRC अध्यक्ष ने जल्द ही माइक नॉयर को वापस दे दिया और उन्हें याद दिलाया कि उनके पास अपना भाषण पूरा करने के लिए 4 सेकंड हैं. इन 4 सेकेंड्स में ही खेल हो गया और हिलेल नॉयर ने इसका भरपूर इस्तेमाल किया. अपना भाषण खत्म करते हुए कहा उन्होंने कहा,
अध्यक्ष महोदय, पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला एक और देश है.
यह सुनकर पाकिस्तानी डेलीगेट शर्मिंदा हो गए.
यह भी पढ़ें: UN में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा
2020 में भी हुई थी बेइज्जती‘UN वॉच’ ने 2020 भी में पाकिस्तान की जमकर आलोचना की थी, जब पाकिस्तान UNHRC में शामिल हुआ था. UN वॉच ने ट्वीट किया था,
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में आपकी मौजूदगी असहनीय है.

यह पोस्ट पाकिस्तान सरकार के ‘X’ पर किए गए एक पोस्ट के जवाब में था. जिसमें कहा गया था, “अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में ईशनिंदा असहनीय है." दरअसल यह पोस्ट पाकिस्तान सरकार ने उस वक्त की, जब पेरिस में एक इस्लामी आतंकवादी ने एक फ्रांसीसी शिक्षक की हत्या कर दी थी. ऐसे में इस पोस्ट को हत्या का समर्थन करने वाले पाकिस्तान के रूप में देखा गया.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कितने F-16 गिरे? अमेरिका ने क्या जवाब दिया?