The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India slams pakistan over jammu and kashmir remark in united nations

UN में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा, कहा- 'पहले PoK खाली करो'

संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को पहले कश्मीर का वो हिस्सा खाली करना चाहिए, जिस पर उसने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
pic
राघवेंद्र शुक्ला
25 मार्च 2025 (Published: 01:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में कश्मीर की बात करने पर भारत ने पाकिस्तान को फिर फटकार लगाई है. भारत ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान ऐसे मंचों का प्रयोग अपने संकीर्ण और बांटने वाले एजेंडे को फैलाने के लिए न करे. जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर लगभग डांटते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान पहले कश्मीर का वह हिस्सा (PoK) खाली करे, जिसे उसने गलत तरीके से कब्जाया हुआ है. भारत ने कहा कि Jammu Kashmir को लेकर बार-बार झूठा दावा करने से उसे वैधता (Validity) नहीं मिल जाती. कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के स्पेशल असिस्टेंट सैयद तारिक फतेमी ने सुरक्षा परिषद (Security Counsel) में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. इस पर जवाब देते हुए UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि (Representative) ने एक बार फिर से भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर गैर-जरूरी टिप्पणी की है. बार-बार ऐसा करने से न तो उसके अवैध दावे सही हो जाते हैं और न ही सीमा पार से पाकिस्तान की राज्य प्रायोजित (State Sponsered) आतंकवाद को सही ठहराया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. यह हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा रहेगा.

'कश्मीर पर कब्जा खाली करे पाकिस्तान'

हरीश ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के जिन क्षेत्रों पर अवैध कब्जा किए बैठा है, उसे तुरंत खाली करे. हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह इस मंच (UNSC) का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे और अपने संकीर्ण और बांटने वाले एजेंडे को आगे बढ़ाने से बचे. इससे पहले पिछले हफ्ते भी पाकिस्तान ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHR) की बैठक में भी कश्मीर का मुद्दा उठाया था. पाकिस्तान ने कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन की बात कही थी, जिसे भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया था.

पाक को पहले भी फटकार 

भारत के 'जवाब के अधिकार' (Right Of Reply) का इस्तेमाल करते हुए एंबेसडर क्षितिज त्यागी ने कहा था कि भारत पाकिस्तान के उन दुर्भावनापूर्ण बयानों का जवाब दे रहा है, जिनका कोई आधार नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान के तथाकथित नेता और प्रतिनिधि अपने सैन्य-आतंकवादी गठजोड़ द्वारा परोसी गई झूठी कहानियों को दोहराने में लगे रहते हैं. भारत ने पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण और सामान्य संबंध की बात कही और साफ किया कि इसके लिए जिम्मेदारी इस्लामाबाद की है. भारत ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद मुक्त माहौल बनाता है, तभी दोनों देशों के बीच कोई सार्थक बातचीत हो पाएगी.
 

वीडियो: दुनियादारी: क्या रूस और यूक्रेन की जंग खत्म होने वाली है? अमेरिका से आया बड़ा अपडेट

Advertisement