The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Missile Incident: India calls it a mistake, pakistan asks for detailed clarification from India

'पहले क्यों नहीं बताया', गलती से चली मिसाइल पर पाकिस्तान से आया ये बयान!

पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर वहां के विदेश मंत्रालय ने भारत से सात सवाल पूछे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
पाकिस्तान में गलती से गिरी भारतीय मिसाइल को लेकर आया पाकिस्तानी विदेश मत्रालय का बयान. (फोटो- आजतक)
pic
दीपेंद्र गांधी
12 मार्च 2022 (Updated: 12 मार्च 2022, 02:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत की तरफ से पाकिस्तान में तकनीकी 'गड़बड़ी' के चलते फायर हुई मिसाइल का मामला (Pakistan Missile Incident) लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. 11 मार्च के इस मामले को लेकर भारत की तरफ से बयान जारी किया गया था. बयान में यह साफ कर दिया था कि कुछ 'टेक्निकल ग्लिच' (Technical Glitch) के चलते एक ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान की तरफ फायर हो गई थी. इसके बाद से ही पाकिस्तानी खेमे में बवाल मचा हुआ है. भारत सरकार की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया,
"एक तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल अचानक से फायर हो गई थी. भारत सरकार इस चीज को लेकर गंभीर है. सरकार ने एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है."
पाकिस्तान के मुताबिक, मिसाइल 40,000 फीट की ऊंचाई पर ध्वनि से तीन गुना तेज गति के साथ पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में 128 किमी अंदर तक दाखिल हो गई. यह मिसाइल पाकिस्तान के मिया चन्नू क्षेत्र में गिरी. मिसाइल पर कोई वारहेड नहीं था, इसलिए उस जगह विस्फोट नहीं हुआ. पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबारों में शुमार 'डॉन' के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसका संज्ञान लेते हुए बयान जारी किया है. मंत्रालय ने कहा,
"इस न्यूक्लियर हथियारों से भरे माहौल में इस तरह की घटना होना एक बेहद गंभीर विषय है. यह भारत के हथियारों की सुरक्षा प्रणाली और प्रोटोकॉल पर कई सवाल खडे़ करता है."
पाकिस्तान के सवाल इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान की तरफ से कुछ सवाल किए गए हैं, 1. भारत ने इस तरह की गलतियों को रोकने के लिए क्या प्रबंध किए हैं? 2. पाकिस्तान में गिरने वाली मिसाइल के प्रकार और उसकी प्रॉपर्टीज के बारे में भारत बताए. 3. यह मिसाइल किस दिशा में छोड़ी गई थी और ये अचानक पाकिस्तान की ओर कैसे मुड़ गई? 4. क्या मिसाइल में कोई सेल्फ-डिस्ट्रक्शन तकनीक मौजूद थी? 5. क्या भारत की मिसाइलें, मेंटेनेंस के दौरान भी हमेशा लॉन्च के लिए तैयार रखी जाती हैं? 6. क्या मिसाइल को सेना संभाल रही थी या कोई ऐसा तत्व, जो इस चीज के लिए सक्षम नहीं है? पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि ये पूरा घटनाक्रम सामरिक हथियारों से निपटने में भारत की गंभीर तकनीकी खामियों की ओर संकेत देती है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आगे कहा,
"पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइल गिरने के बाद, भारत ने आंतरिक कोर्ट ऑफ इंक्वाइरी का जो आदेश दिया है, वो पर्याप्त नहीं है. पाकिस्तान इस मामले में एक संयुक्त जांच की मांग करता है."
इससे एक दिन पहले, पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता मेजर-जनरल बाबर इफ्तिखार ने देर शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि एक "हाई-स्पीड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट" पाकिस्तान के पूर्वी शहर मियां चन्नू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()