The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Floods Over 340 Deaths Khyber Pakhtunkhwa Rain Triggers Flash Floods Hit Buner Hardest

पाकिस्तान में बाढ़ से 340 लोगों की मौत, चश्मदीदों ने कहा- 'ऐसा लगा, मानो दुनिया का अंत आ गया...'

Pakistan Floods News: हादसे में घर, सड़कें और पूरे के पूरे गांव बह गए हैं. बचे हुए लोग इस हादसे को ‘कयामत का दिन’ (Doomsday) बता रहे हैं. वहीं, बचाव दल के लोग संपर्क से कटे हुए इलाकों तक पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

Advertisement
Pakistan Floods News
मानसूनी बारिश के कारण आई बाढ़ ने पाकिस्तान में तबाही मचा दी है. (फोटो- AP)
pic
हरीश
16 अगस्त 2025 (Updated: 16 अगस्त 2025, 09:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. हादसे में अब तक करीब 340 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सबसे ज्यादा कहर खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में टूटा है. अकेले इसी जिले में बीते 48 घंटों में अब तक 204 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बाढ़ का असर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भी हुआ है.

PoK में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार, 15 अगस्त के बाद से इन इलाकों में घरों और सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. बचे हुए लोग इस हादसे को ‘कयामत का दिन’ (Doomsday) बता रहे हैं. वहीं, बचाव दल के लोग संपर्क से कटे हुए इलाकों तक पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, शांगला में 36, मनसेहरा में 23, स्वात में 22, बाजौर में 21, बट्टाग्राम में 15 और लोअर दीर में 5 मौतें हुई हैं. एबटाबाद में 1 बच्चे के डूबने से मौत की खबर है. इन इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने बताया कि 31 अगस्त तक इमरजेंसी लागू रहेगी. इन जिलों में स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य के लिए सभी संसाधन जुटाने के लिए कहा गया है.

चश्मदीदों ने क्या बताया?

बुनेर में एक जीवित बचे व्यक्ति अजीजुल्लाह का कहना है कि बाढ़ ‘कयामत के दिन’ की तरह आई है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीजुल्लाह ने इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी AFP से कहा,

मैंने एक तेज आवाज सुनी, जैसे कि पहाड़ खिसक रहा हो. मैं बाहर भागा और देखा कि पूरा इलाका हिल रहा था. मानो दुनिया का अंत हो गया हो. पानी के दबाव के कारण जमीन कांप रही थी, और ऐसा लग रहा था, जैसे मौत मेरे सामने खड़ी है.

pakistan flood
बुनेर जिले में क्षतिग्रस्त दुकानों के सामने बैठा एक बच्चा. (फोटो-AP)

प्रांतीय रेसक्यू एजेंसी के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने AFP से कहा,

ज्यादातर क्षेत्रों में सड़कें बंद होने के कारण बचावकर्मी दूरदराज के इलाकों में अभियान चलाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं.

Pakistan Govt की क्या है तैयारी?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से हुई तबाही से बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार बचाव और राहत कार्यों के लिए सभी संसाधन जुटा रही है. शहबाज शरीफ का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल इनाम हैदर मलिक से मुलाकात की है और बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

शहबाज ने आगे कहा कि फंसे हुए लोगों तक तुरंत राहत पहुंचाई जा रही है. घायलों को चिकित्सा सहायता भी दी जा रही है. वहीं, सरकार ने सड़कों को साफ करने और आवाजाही बहाल करने के लिए भारी मशीनरी तैनात की हैं.

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने X पर पोस्ट कर बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है. मुआवजा, तैयारी और रेस्क्यू लिए प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) को 1 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 31 करोड़ भारतीय रुपये) की धनराशि जारी की गई है. वहीं, प्रभावित जिलों में हाईवे और पुलों को ठीक करने के लिए भी 1.55 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 47 करोड़ भारतीय रुपये) से ज्यादा की राशि आवंटित की गई है.

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर गए हैं. जहां वे पीड़ितों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं और मुश्किलों को सुनेंगे.

वीडियो: बिहार में बाढ़ से भारी तबाही? घर, यूनिवर्सिटी सब डूबे... हजारों लोग बेघर

Advertisement