तालिबानी विदेश मंत्री के भारत दौरे से बौखलाया पाकिस्तान! अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में किया हमला
गुरुवार रात को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल विस्फोट से दहल उठी. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने काबुल में हवाई हमला किया. हमला उस समय हुआ, जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताक़ी भारत में हैं. पाकिस्तान ने भारत पर भी उसके यहां आतंक फैलाने का आरोप लगाया है.

अफगानिस्तान के तालिबान शासन के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताक़ी भारत आए हुए हैं. इस बीच पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान में हिंसा भड़काने और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का काम कर रहा है. गुरुवार, 9 अक्टूबर को आमिर खान मुत्ताक़ी भारत पहुंचे. उसी रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर बड़ा हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी एयरफोर्स ने गुरुवार की रात काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कैंप को निशाना बनाया.
हमले के लिए चुना गया समय बताता है कि पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते राजनयिक संबंधों से कितना बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध बीते कुछ समय से काफी खराब चल रहे हैं. इस बीच तालिबान के विदेश मंत्री के पहली बार भारत आने से उसे और मिर्ची लग गई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि अफगानिस्तान, भारत का पुराना वफादार है.
TTP चीफ को बनाना चाहता था निशानाइंडिया टुडे ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि पाकिस्तान TTP के प्रमुख नूर वली महसूद को खत्म करना चाहता था. इसलिए उसने गुरुवार, 9 अक्टूबर की रात काबुल के शहीद अब्दुल हक स्क्वायर पर हमला किया. यहां पर नूर वली का संभावित ठिकाना था. हमलों से हुए विस्फोट से काबुल आधी रात को दहल उठा. पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया कि स्ट्राइक में नूर वली महसूद मारा गया. हालांकि उसने एक कथित ऑडियो जारी कर खुद इसका खंडन किया और कहा कि वह सुरक्षित है.
पाकिस्तान में हाल के वर्षों में हुए कई हमलों का जिम्मेदार तहरीक-ए-तालिबान को माना गया है. इन हमलों में मुख्य रूप से सेना को निशाना बनाया जाता रहा है. इंडिया टुडे के अनुसार हाल ही में 8 अक्टूबर को अफगानिस्तान की सीमा के पास टीटीपी ने घातक हमला किया था. इसमें सेना के दो अधिकारी समेत 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. पाकिस्तान लंबे समय से अफगानिस्तान पर तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को धन और हथियार देने का आरोप लगाता रहा है.
यह भी पढ़ें- तालिबान के विदेश मंत्री के भारत आने पर चिढ़ गया पाकिस्तान, बोला- ये तो उनके पुराने वफादार
भारत पर भी लगाए झूठे आरोपइधर, पाकिस्तान ने भारत पर भी उसके देश में आतंक फैलाने के आरोप लगाए हैं. पाकिस्तानी सेना ने एक्स में पोस्ट कर दावा किया कि उसने बुधवार को 19 विद्रोही लड़ाकों को मार गिराया. इन लड़ाकों को भारत ने पाकिस्तान में आतंक फैलाने के लिए फंड किया था.
हालांकि एक्स यूजर्स ने कम्युनिटी नोट पर ही उसके दावे की हवा निकाल दी. नोट में कहा गया कि पाकिस्तान खुद खैबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान के गांवों में आम नागरिकों की हत्या कराता आया है. कहा गया कि पिछले महीने इस तरह के हमले में 30 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई थी.
वीडियो: पाकिस्तान की 'नापाक हरकत' का पर्दाफाश, भारतीय सिम कार्ड को बना रहा था हथियार