The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pak army attack on Baloch prot...

बलूच प्रोटेस्टर्स पर पाकिस्तानी पुलिस की बर्बरता, मानवाधिकार कार्यकर्ता गिरफ्तार, महिलाओं-बच्चों पर भी हमला

Baloch Protestors Pak army: आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कई शव भी छीन लिये. इसे लेकर पाकिस्तानी प्रशासन की आलोचना हो रही है. बलूच समुदाय के ख़िलाफ़ हो रहे ‘अत्याचारों’ के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया जा रहा है.

Advertisement
Quetta police have arrested Dr Mahrang Baloch
आरोप है कि महिलाओं और बच्चों के ख़िलाफ़ क्रूर कार्रवाई की जा रही है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
22 मार्च 2025 (Updated: 22 मार्च 2025, 02:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चल रहे प्रदर्शन पर पाकिस्तानी पुलिस ने कार्रवाई की है (Pakistan Authorities crackdown on Baloch Protestors). पुलिस ने बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता महरंग बलूच (Mahrang Baloch) समेत उनके कई सहयोगियों को गिरफ़्तार किया है.

इस दौरान कई बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कई शव भी छीन लिये. इसे लेकर पाकिस्तानी प्रशासन की आलोचना हो रही है.

पाकिस्तान में बलूच लोगों के अधिकारों को लेकर काम करने वाली एक संस्था है- बलूच यकजेहती समिति (Baloch Yakjehti Committee) यानी BYC. इस समिति का आरोप है कि पाकिस्तानी पुलिस क्रूर कार्रवाई कर रही है.

बलूच प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो शांतिपूर्ण तरीक़े से धरना दे रहे हैं. ये प्रदर्शन बलूच समुदाय के ख़िलाफ़ हो रहे ‘अत्याचारों’ के ख़िलाफ़ हो रहा है. लेकिन उनका आरोप है कि इस प्रदर्शन को पाकिस्तानी हुकुमत कुचलने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें - आज भारत का हिस्सा होता बलूचिस्तान, अगर…

आंसू गैस और पानी की बौछार

इससे पहले, 21 मार्च को भी प्रदर्शनकारियों पर ‘कार्रवाई’ हुई थी. उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. उन पर गोलियां भी चलाई गई थीं. ये लोग बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के पास सरियाब रोड पर धरना दे रहे थे. अपने नेताओं गिरफ़्तारियों के ख़िलाफ़.

घटना में हताहतों की संख्या के बारे में कई विरोधाभासी रपटें हैं. बोलन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूत्रों ने पाकिस्तानी अख़बार डॉन से कहा कि दो शव वहां लाए गए. जबकि एक शव और एक महिला पुलिसकर्मी समेत नौ घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया. वहीं, डॉ. महरंग बलूच ने दावा किया था कि पुलिस कार्रवाई के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 13 अन्य घायल हो गए.

21 की देर शाम बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में जारी किया था. इसमें कहा गया कि पुलिस ने सड़क खुलवाने के लिए ‘क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई’ की. उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और उनकी पिटाई की. जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

वीडियो: Train Hijack के बाद Baloch Liberation Army का पाकिस्तान आर्मी पर एक और बड़ा हमला...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement