The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pahalgam terror attack terrorist photo sketch name identity amit shah narendra modi

पहलगाम के आतंकियों की पहचान खुल गई, सामने आई बड़ी जानकारी!

दो आतंकी पाकिस्तान से, जबकि दो कश्मीर के ही रहने वाले थे.

Advertisement
Pahalgam terrorists photo
पहलगांम के संभावित आतंकियों की तस्वीर
pic
सिद्धांत मोहन
23 अप्रैल 2025 (Updated: 23 अप्रैल 2025, 08:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AK 47
M4 कार्बाइन

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (PahalgPahalam) में आतंकी हमला (Terror Attack) करने वाले चार आतंकियों ने यही हथियार रखे हुए थे. 22 अप्रैल को वो पहलगाम की बैसारन घाटी में गए. यहां बहुत सारे लोग अपने परिवारों के साथ छुट्टियाँ मनाने आए हुए. आतंकियों ने लोगों से उनका नाम पूछा, उनके धर्म की शिनाख्त की. और उन्हें गोलियों से भून दिया.

सुरक्षा एजेंसियों ने हादसे की जांच शुरू की. और फिर आए तीन स्केच. स्केच तीन संदिग्ध आतंकियों के. ये तीन लोग, आतंकियों के उसी ग्रुप का हिस्सा बताए जा रहे हैं, जिन्होंने 22 अप्रैल को सैलानियों पर हमला किया.

Sketches of Pahalgam terrorists
पहलगाम के संदिग्ध आतंकियों के स्केच

इस हमले के प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कुछ और जानकारियाँ सामने आई हैं. जैसे - ग्रुप में से दो आतंकी पश्तो भाषा बोल रहे थे. पश्तो, यानी पश्तून लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा, जो पाकिस्तान के उस हिस्से में प्रमुखता से बोली जाती है, जिसकी सीमा अफ़ग़ानिस्तान से लगती है. साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि दो आतंकी स्थानीय निवासी थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों स्थानीय आतंकी क्रमशः त्राल और बेजबिहाड़ा के रहने वाले थे. सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारियों की मानें, तो इन तमाम आतंकियों की सीमा पार पाकिस्तान के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग हुई, ऐसा प्रतीत होता है. शुरुआती खबरों के मुताबिक, इन आतंकियों को लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद हैंडल कर रहा था, और आदेश दे रहा था.

शुरुआती जानकारियों के मुताबिक, हमला करने आए आतंकियों में से अधिकांश ने कैमोफ्लाज वर्दी पहनी हुई थी. कुछेक ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. कुछ ने टैक्टिकल वेस्ट पहने हुए थे. और कुछ आतंकियों के वेस्ट और हेलमेट पर कैमरे भी माउंटेड थे. गोया वो पूरी वारदात को दिखाने वास्ते रिकार्ड कर रहे हों.

क्या था घटनाक्रम?

कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी. ये इलाका पहलगाम टाउन से 6 किलोमीटर दूर है. पक्की सड़क नहीं है, लिहाजा यहां तक जाने के लिए आपको खच्चर-घोड़े का इस्तेमाल करना होता है. 22 अप्रैल की दोपहर ढ़ाई बजे के आसपास का वक्त. इस समय बैसारन में मौजूद मैदान में लोगबाग छुट्टियां काट रहे थे. तभी हथियारबंद आतंकी घुस आए. उन्होंने लोगों से नाम पूछा, धर्म की शिनाख्त की. सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोगों के प्राइवेट पार्ट भी चेक किए गए. और फिर उन्हें गोली मार दी गई. अब तक इस घटना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

 

वीडियो: पहलगाम हमला: क्या अपडेट सामने आए? आतंकियों ने चिन्हित कर हमला किया?

Advertisement