नदी में पलटी 270 यात्रियों से भरी नाव, 80 से ज्यादा की मौत, क्यों हो रही है जांच की मांग?
दुर्घटना में दो नावों की टक्कर के चलते हुई. इनमें से एक नाव कांगो की राजधानी किंशासा जा रही थी. लेकिन तभी नाव के इंजन में खराबी आ गई. कांगोलेस रिवरवेज अथॉरिटी के एक अधिकारी रेन मेकर ने एजेंसी को बताया कि इंजन में खराबी आने के कारण ये नाव दूसरी नाव से टकरा गई.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दुनियादारी: युद्धविराम की किस शर्त पर नेतन्याहू हरगिज़ राज़ी नहीं?