The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • OnePlus Nord launched in India alongside OnePlus Buds

हाइप के घोड़े पर सवार 'वनप्लस नॉर्ड' की सवारी इंडिया पहुंच ही गई

जानें कब, कहां और कैसे मिलेगा फोन.

Advertisement
Img The Lallantop
वनप्लस नॉर्ड ब्लू मार्बल और ग्रे आनिक्स कलर में मौजूद है. (फ़ोटो: ऐमज़ॉन)
pic
अभय शर्मा
21 जुलाई 2020 (Updated: 21 जुलाई 2020, 05:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
महीनों टीज़ करने के बाद वनप्लस ने 21 जुलाई को अपने मिड-रेंज स्मार्टफोने वनप्लस नॉर्ड की मुंह-दिखाई कर ही दी. दुनिया के पहले AR, यानी कि ऑग्मेंटेड रिएलिटी वाले इवेंट पर ब्राण्ड ने वनप्लस नॉर्ड को यूरोप और इंडिया में लॉन्च कर दिया. नॉर्ड वही फ़ोन है, जिसकी ऐसी ज़बरदस्त हवा बनाई गई कि इंस्टाग्राम चलाने वाले मिलेनियल्स और 90's किड्स को तो छोड़िए, कीपैड वाले फ़ोन के मुरीद मुन्नन चच्चा भी लोगों से पूछ रहे हैं— ये नॉर्ड क्या है?
इंडिया में नॉर्ड की शुरुआत होती है 24,999 रुपए से. फ़ोन की हाइलाइट्स में शामिल हैं— 90Hz रिफ़्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले, क्वॉल्कॉम स्नैप्ड्रैगन 765G प्रॉसेसर और बैक पर लगा 48MP का कैमरा. वनप्लस नॉर्ड के साथ-साथ ब्राण्ड ने वनप्लस बड्ज़ नाम के TWS, यानी कि बिना तार वाले ईयरफ़ोन भी लॉन्च किए हैं, जिसकी क़ीमत इंडिया में 4,990 रुपए है.
Buds1200
वनप्लस नॉर्ड के साथ-साथ वनप्लस बड्ज़ भी लॉन्च हुए हैं. (फ़ोटो: वनप्लस )

वनप्लस नॉर्ड: कब, कहां और कितने का मिलेगा

वनप्लस नॉर्ड तीन स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च हुआ है. बेस मॉडल 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी क़ीमत है 24,999 रुपए. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 27,999 रुपए का होगा और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 29,999 रुपए का मिलेगा.
8GB RAM और 12GB RAM वाले मॉडल तो वनप्लस बड्ज़ के साथ ही 4 अगस्त से बिकने लग जाएंगे. लेकिन 6GB RAM वाले मॉडल के लिए सितम्बर तक इंतज़ार करना पड़ेगा. फ़ोन की सेल ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस की वेबसाइट से साथ-साथ वनप्लस के एक्सक्लूसिव ऑफ़लाइन स्टोर, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल आउटलेट्स से होगी.
Op Nord Render
वनप्लस नॉर्ड इंडिया और यूरोप में लॉन्च हुआ है (फ़ोटो: वनप्लस)

कौन से सुर्ख़ाब के पर लगे हैं वनप्लस नॉर्ड में?

वनप्लस नॉर्ड के सारे फीचर तो लॉन्च होने से पहले ही जग-ज़ाहिर हो गाए थे, लेकिन फिर भी एक बार बताना तो बनता ही है. नॉर्ड में 90Hz रेफ़्रेश रेट वाली 6.4-इंच की फ़ुल HD+ फ़्लूइड AMOLED डिस्प्ले लगी है. इसमें पड़ा हुआ प्रॉसेसर स्नैपड्रैगन की 700 सीरीज़ का डुलारा SD765G है, जो 5G के साथ आता है.
वनप्लस नॉर्ड की बैक पर चार कैमरे हैं. मेन कैमरा 48MP का सोनी IMX586 सेन्सर है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन भी सपोर्ट करता है. OIS की मदद से वीडियो रेकॉर्ड करते हुए फ़ुटेज ज़्यादा हिलती-डुलती नहीं है. बाक़ी के सेन्सर में शामिल है 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 5MP का डेप्थ सेन्सर और 2MP का मैक्रो कैमरा. वनप्लस नॉर्ड में पंच-होल वाले दो कैमरा सेन्सर सामने लगे हैं. मेन कैमरा 32MP का सोनी IMX616 सेन्सर है और दूसरा है 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस.
वनप्लस नॉर्ड में 4115mAh की बैटरी लगी है. इसके साथ ही ये मिड-रेंज फ़ोन वनप्लस की वॉर्प चार्ज 30T टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता है. कम्पनी का दावा है कि आधे घंटे में नॉर्ड 70% चार्ज हो जाएगा. इसके अलावा वनप्लस नॉर्ड ऐंड्रॉयड 10 पर बने हुए ब्राण्ड के कस्टम ऑक्सीजन OS पर चलता है. क़ाबिल-ए-ग़ौर बात है कि वनप्लस नॉर्ड में 3.5mm हेडफ़ोन जैक नहीं है. शायद कम्पनी चाहती है कि आप फ़ोन के साथ साथ वनप्लस बड्ज़ भी ख़रीदें.
टिकटॉक भारत के बाद अब अमेरीका में भी बैन हो सकता है?

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement