ट्विटर पर अचानक से एक-एक शब्द लिखने लगे लोग, यहां से शुरू हुई पूरी कहानी
ट्रेंड ऐसा चला कि अमेरिका के राष्ट्रपति से लेकर दिल्ली मेट्रो तक बिना ट्वीट किए रह नहीं पाए.

ट्विटर पर ‘वन वर्ड ट्वीट’ (One Word Tweet) का ट्रेंड चल पड़ा है. आईसीसी और फीफा ने भी 'क्रिकेट' और 'फुटबॉल' शब्द ट्वीट किए हैं. भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी 'क्रिकेट' लिखकर एक ट्वीट किया है. इस तरह के कई हजार ट्वीट अब तक किए जा चुके हैं.
कैसे शुरू हुआ one word tweet trend?इस सब के बीच एक सवाल पूछा जा रहा है कि ‘वन वर्ड ट्वीट’ का ट्रेंड आखिर कैसे चल पड़ा? सबसे पहले किसने इस तरह का ट्वीट किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी ट्रेन सर्विस से जुड़ी कंपनी एमट्रैक के एक ट्वीट से ये सिलसिला शुरू हुआ. एमट्रैक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सबसे पहली बार एक शब्द ट्वीट किया गया था. ये ट्वीट शुक्रवार, 2 सितंबर को साढ़े 12 बजे किया गया. इसमें सिर्फ एक शब्द लिखा था ‘ट्रेन’. इसके कुछ ही देर बाद ट्विटर पर इस तरह के ट्वीट्स की बाढ़ आ गई.
NASA और Joe Biden ने अपने tweet में क्या लिखा?जाहिर है कि जब ये ट्रेंड अमेरिका से शुरू हुआ, तो सबसे पहले अमेरिकी ट्विटर यूजर्स ने इस तरह के ट्वीट किए होंगे. केवल आम यूजर्स ने ही नहीं बल्कि ‘वन वर्ड ट्वीट’ ट्रेंड में अमेरिका की बड़ी संस्थाएं भी शामिल हो गईं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा भी शामिल हो गई. नासा ने अपने एक ट्वीट में लिखा 'यूनिवर्स' यानी 'संपूर्ण जगत'. इसके बाद अमेरिकी कम्पनी स्टारबक्स, गूगल मैप्स और डब्ल्यूडब्ल्यूई ने भी इस तरह के ट्वीट किए.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इससे अछूते नहीं रहे. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा ‘डेमोक्रेसी’ यानी 'लोकतंत्र'. इसके बाद देखते ही देखते पूरी दुनिया में ‘वन वर्ड ट्वीट’ का ट्रेंड चल पड़ा.
दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो ट्वीट किया, इसी तरह फेमस वेब सीरीज ब्रेकिंग बैड की तरफ से साइंस ट्वीट किया गया. यूक्रेन ने विक्ट्री ट्वीट किया और आपके चहेते दी लल्लनटॉप ने ट्वीट किया- सरस.
वीडियो देखें : आमिर खान प्रोडक्शन के इस ट्वीट में ऐसा क्या था कि वीडियो ही डिलीट करना पड़ गया?