पेरिस ओलंपिक्स से लौटी महिला धावक को पार्टनर ने जिंदा जलाया
दहला देने वाली ये घटना 33 वर्षीय ओलंपिक रनर रेबेका चेप्टेगी के साथ हुई. 1 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे उनका केन्याई साथी डिक्सन नेडेमा पश्चिमी काउंटी के एंडेबेस में बने उनके घर में घुसा. कुछ देर बाद उसने महिला धावक को आग लगा दी.
युगांडा की एक ओलंपियन (Olympian Rebecca Cheptegei) पर उसके साथी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में आरोपी को महिला धावक का प्रेमी बताया गया है. ओलंपिक रनर को घटना के बाद केन्या के एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. ओलंपियन के पार्टनर ने कथित तौर पर उसके घर में घुस कर उस पर हमला किया. मल्टीपल बर्न इंजरी के बाद मोहल्ले के लोगों ने पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.
दहला देने वाली ये घटना 33 वर्षीय ओलंपिक रनर रेबेका चेप्टेगी के साथ हुई. 1 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे उनका केन्याई साथी डिक्सन नेडेमा पश्चिमी काउंटी के एंडेबेस में बने उनके घर में घुसा. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया,
"डिक्सन ने पेट्रोल खरीदा था और रेबेका पर डालना शुरू कर दिया. फिर उसने उन्हें आग लगा दी."
पुलिस के मुताबिक आग की लपटों की चपेट में डिक्सन भी आ गया था. घटना में वो भी घायल हो गया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पास के किटाले काउंटी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से दोनों को मोई टीचिंग एंड रेफरल हॉस्पिटल (MTRH) ट्रांसफर कर दिया गया. जहां 2 सितंबर को जांच के बाद चेप्टेगी को ICU में भेज दिया गया. अस्पताल के स्टाफ ने जानकारी दी कि चेप्टेगी के चेहरा जलने के कारण उनकी हालत गंभीर है.
पुलिस रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि हमले में चेप्टेगी के बच्चे को भी चोट लगी है या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक युगांडा की एथलीट और उनके पार्टनर डिक्सन के बीच लगातार पारिवारिक झगड़े होते रहते थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एथलीट के शरीर का 75 प्रतिशत हिस्सा जल गया है.
युगांडा एथलेटिक्स फेडरेशन ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है. बता दें कि चेप्टेगी पेरिस ओलंपिक की मैराथन में 44वें स्थान पर रही थीं. कुछ ही दिन पहले वो ओलंपिक से लौटी थीं.
वीडियो: IAS सुहास एलवाई पेरिस और टोक्यो पैरालंपिक्स में दो मेडल जीतने वाले खिलाड़ी कैसे बने?