ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के पूर्णिया जिले के विजेंद्र ऋषिदेव के बेटे सूरज कीमौत हो गई. हादसे के जानकारी मिलते ही दुखी पिता बालासोर जिले के बहनागा हाई स्कूलमें बने अस्थायी मुर्दाघर पर पहुंचे तो पता चला कि सभी शवों को वहां से 20 Km दूरएक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.