AIMIM सांसद इम्तियाज जलील का भड़काऊ भाषण, नूपुर को बीच चौराहे फांसी देने की बात कही
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील का भड़काऊ भाषण सामने आया है. जलील ने औरंगाबाद में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान नूपुर शर्मा को बीच चौराहे पर फांसी देने की बात कही, जिसका वहां मौजूद लोग समर्थन करते हुए दिखे.

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. बीते दिन, यानी 10 जून को देश के कई हिस्सों में ये प्रदर्शन हिंसक हो गए. महाराष्ट्र में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की खबरें नहीं आईं. हालांकि, औरंगाबाद में AIMIM सांसद का भड़काऊ भाषण जरूर सामने आया. इन सांसद का नाम इम्तियाज जलील है. जलील ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नूपुर शर्मा को बीच चौराहे पर फांसी देने की बात कह दी, जिसका वहां मौजूद लोग समर्थन करते हुए दिखे. कुछ ही देर में जलील का ये भाषण वायरल हो गया.
क्या कहा इम्तियाज जलील ने?नूपुर शर्मा को फांसी देने की बात कहते हुए जलील के दो वीडियो सामने आए हैं. समाचार एजेंसी ANI के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जलील कह रहे हैं,
"इस्लाम अमन का मजहब है. इस्लाम शांति का मजहब है. यकीनन लोगों के अंदर गुस्सा है. हम भी ये मांग करते हैं नूपुर शर्मा को फांसी होनी चाहिए. अगर उसे आसानी से छोड़ दिया गया, तो इसका कोई अंत नही होगा. किसी भी जाति, धर्म और धर्म गुरु और हमारे नबी के खिलाफ कोई ऐसा बोलता है, तो ऐसा कानून लाया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सिर्फ पार्टी से निकालना कार्रवाई नहीं है?"
वहीं दूसरे वायरल वीडियो में औरंगाबाद में सड़क पर इकट्ठा हुई भीड़ 'कासिम-कासिम' के नारे लगा रही थी. इसी बीच इम्तियाज जलील कहते हैं,
"नूपुर शर्मा को फांसी देनी है, तो औरंगाबाद के इसी चौराहे पर दें."
उनके इस बयान के बाद वहां मौजूद भीड़ 'फांसी-फांसी' के नारे लगाने लगी. अब जलील का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग जलील के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अभी पुलिस और प्रशासन की तरफ से इस बयान को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं AIMIM ने एक ट्वीट कर कहा है कि पार्टी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करती है.
वीडियो: कानपुर हिंसा और नूपुर शर्मा पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?