The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • nri husband kills wife after a...

पंजाब: NRI पति लंबे वक्त बाद इटली से लौटा, कुछ घंटे बाद ही पत्नी की हत्या कर दी

पंजाब के कपूरथला की घटना. पत्नी की हत्या करने के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस की टीमें तलाश में लगाई गई हैं.

Advertisement
nri husband kills wife after a brawl soon after returning to punjab
पुलिस की कई टीमें आरोपी सुखदेव को पकड़ने के लिए लगाई गई है. (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
1 नवंबर 2023 (Published: 07:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के कपूरथला में हत्या की एक घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है. यहां एक शख्स ने कथित तौर पर विदेश से लौटने के कुछ घंटे बाद ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी (NRI husband kills wife in Punjab). आरोपी सुखदेव सिंह नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी NRI बताया गया है. वो कुछ समय से इटली में रहता है. बीती 30 अक्टूबर को ही सुखदेव सिंह कपूरथला स्थित अपने गांव लौटा था.

पत्नी को सिर पटक-पटक के मार डाला

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक घटना मंगलवार, 31 अक्टूबर की है. कपूरथला स्थित संधू चट्ठा गांव का रहने वाला NRI सुखदेव सिंह इटली से अपने गांव लौटा था. लेकिन उसकी वापसी से घर में खुशी के बजाय मातम पसर गया. खबर के मुताबिक लौटने के कुछ ही घंटों बाद सुखदेव की उसकी पत्नी हरप्रीत कौर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि सुखदेव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. 

कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वत्सला गुप्ता ने बताया कि बहस के बाद आरोपी सुखदेव पत्नी हरप्रीत कौर को घर के एक कमरे में खींच कर ले गया था. इसके बाद उसने पत्नी का सिर कई बार जमीन पर पटका. इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी फरार, तलाश जारी

पत्नी की हत्या करने के बाद सुखदेव घर से फरार हो गया. खबर लिखे जाने तक उसके पकड़े जाने की जानकारी नहीं आई थी. इस बीच कपूरथला पुलिस ने फरार पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस की कई टीमें आरोपी सुखदेव को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं.    

(ये भी पढ़ें: अल्लाहु अकबर लिख मांगी फिरौती, स्टूडेंट की हत्या के आरोप में टीचर और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement