The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • nonveg soup served to vegetari...

शाकाहारी डॉक्टरों को महंगे होटल में पिला दिया चिकन सूप, फिर डॉक्टरों ने ये किया

खुशी-खुशी मीटिंग करने आए थे डॉक्टर. चिकन सूप पी गए.

Advertisement
chicken soup served to vegetarian doctors
(दाएं) हंगामे के वीडियो का स्क्रीनशॉट. बाईं तस्वीर सांकेतिक है.
pic
दुष्यंत कुमार
23 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में शाकाहारी डॉक्टरों को नॉनवेज सूप पिलाए जाने से हंगामा मच गया. मामला बरेली के एक फोर स्टार होटल स्वर्ण टावर्स से जुड़ा है. बताया गया है कि होटल में डॉक्टरों की एक मीटिंग चल रही थी. खाने-पीने का बढ़िया इंतजाम किया गया था. लेकिन गलती से मीटिंग में आए शाकाहारी डॉक्टरों को चिकन सूप परोस दिया गया. कइयों ने उसे पी भी लिया. बाद में उन्हें पता चला कि वे तो चिकन सूप पी गए हैं, तो होटल में हंगामा मच गया. इसके बाद डॉक्टरों ने होटल मैनेजमेंट को फटकार लगाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

माफी मांगनी पड़ी

इंडिया टुडे से जुड़े कृष्ण गोपालराज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वर्ण टावर्स बरेली का जाना-माना होटल है. इसलिए यहां शाकाहारी खाना खाने वालों को चिकन सूप दिए जाने की खबर पूरे शहर में फैल गई. लोग होटल मैनेजमेंट को लापरवाही का दोषी बताने लगे. इस बीच सोशल मीडिया पर इसे पूरे प्रकरण का वीडियो सामने आया. इसमें एक नाराज डॉक्टर होटल के लोगों से कह रहा है,

"यहां देखिए स्वर्ण टावर्स में क्या हो रहा है. यहां एक सूप रखा गया. किसी ने ये नहीं बताया कि वो नॉनवेज सूप है. और सबको वो सूप सर्व कर दिया गया. जो शाकाहारी हैं, उन्हें भी ये सूप दे दिया गया. सबने उसको खाया. उसके बाद पता चलता है कि वो नॉनवेज सूप है. ये स्वर्ण टावर्स का हाल है. आप कल्पना कर सकते हैं. जिन लोगों ने अपनी 40-50 साल की जिंदगी में कभी नॉनवेज टेस्ट नहीं किया, उन्होंने ये नॉनवेज सूप पी लिया. ऐसा कैसे हो सकता है. आप देखो हर आइटम पर टैग है. हरेक वेजिटेरियन आइटम पर टैग है. लेकिन सूप पर टैग नहीं है."

इसके बाद वीडियो में एक शख्स को बुलाया जाता है. वो अपना नाम मोहम्मद आजम बताता है. वीडियो बना रहा शख्स कहता है कि ये सारी गड़बड़ी मोहम्मद आजम की वजह से हुई, क्योंकि बैंकेट में फूड सर्व करने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी. 

हालांकि, डॉक्टरों ने मामले को बहुत ज्यादा तूल ना देते हुए होटल मैनेजमेंट के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. वहीं मैनेजमेंट के लोगों ने डॉक्टरों से हाथ जोड़कर लिखित में माफी मांगी. माफीनामा जारी होने के बाद डॉक्टरों ने इसे साधारण मानवीय भूल माना.

रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में शामिल एक डॉक्टर प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया,

"डॉक्टरों को ये नहीं बताया गया था कि ये नॉनवेज सूप है. बाद में पता चला कि सूप नॉनवेज है तो इस पर आपत्ति जताई गई. मैनेजमेंट से बात की तो उन्होंने गलती मानी और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा. अब उसमें क्या कर सकते हैं? आखिर कोई जानबूझकर तो गलती करता नहीं है."

डॉ. प्रज्ञा श्रीवास्तव के मुताबिक मीटिंग में करीब 20-25 डॉक्टर थे. उन्होंने बताया कि होटल मैनेजमेंट से ही घटना शिकायत की गई है और उसने ऐक्शन ले लिया है.

रेस्टोरेंट से शाकाहारी भोजन मंगवाया, चुकंदर की सब्जी में चूहे का सिर मिल गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement