कैलासा के नाम पर नित्यानंद ने अमेरिका के 30 शहरों को कैसे लगाया चूना?

अपने कथित देश के नाम से नित्यानंद ने अमेरिका के 30 शहरों में स्कैम किया है.
pic
Invalid Date Invalid Date
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large

नित्यानंद और उसका कथित देश कैलासा एक बार फिर चर्चा में है. खबर है कि अपने कथित देश के नाम से नित्यानंद ने अमेरिका के 30 शहरों में स्कैम किया है . ताजा मामला न्यू जर्सी के नेवार्क शहर का है. वहां के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि वो एक घोटाले का शिकार हुए हैं. उन्होंने नकली हिंदू राष्ट्र के साथ सिस्टर सिटी नाम के एक एग्रीमेंट पर साइन कर दिए थे.
 


और भी

कॉमेंट्स
thumbnail