नित्यानंद और उसका कथित देश कैलासा एक बार फिर चर्चा में है. खबर है कि अपने कथितदेश के नाम से नित्यानंद ने अमेरिका के 30 शहरों में स्कैम किया है . ताजा मामलान्यू जर्सी के नेवार्क शहर का है. वहां के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि वो एकघोटाले का शिकार हुए हैं. उन्होंने नकली हिंदू राष्ट्र के साथ सिस्टर सिटी नाम केएक एग्रीमेंट पर साइन कर दिए थे.