The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nigeria Benue Gunmen Killed Ov...

जमीन को लेकर ऐसा झगड़ा, कमरे में बंद कर गोलियां चलाईं, जला दिया, 100 से ज्यादा की मौत

गांव में हमलावरों ने कई लोगों को उनके परिवार के साथ उनके बेडरूम में बंद करके जला दिया. शव इतने ज्यादा जल गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

Advertisement
Nigeria Mass Murder
हमलावरों ने 100 से अधिक लोगों की जान ले ली. (सांकेतिक तस्वीर: रॉयटर्स)
pic
रवि सुमन
15 जून 2025 (Published: 11:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नाइजीरिया (Nigeria) में 100 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई है. मानवाधिकारों के विषय पर काम करने वाली संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने ये जानकारी दी है. रिपोर्ट है कि बेन्यू राज्य के येलेवाटा गांव में बंदुकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और कई लोगों को आग के हवाले कर दिया.

13 जून की देर रात को ये हमला हुआ और 14 जून की तड़के सुबह तक गोलियां चलती रहीं. हमले के बाद अब भी कई लोग लापता हैं, दर्जनों घायल हैं और उन्हें पर्याप्त मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने कहा है कि हमलावरों ने कई लोगों को उनके पूरिवार के साथ उनके बेडरूम में बंद करके जला दिया. शव इतने ज्यादा जल गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. संस्था ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,

येलेवाटा पर हमला करने वाले बंदूकधारियों ने 100 से अधिक लोगों की हत्या कर दी. इससे पता चलता है कि राज्य में सरकार जिस सुरक्षा व्यवस्था का दावा करती है, उसमें सच्चाई नहीं है. कई लोग अब भी लापता हैं, दर्जनों घायल हैं और उन्हें पर्याप्त मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है. 

कई परिवारों को उनके बेडरूम में बंद करके जला दिया गया. शव ऐसे जले हुए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. 

बेखौफ होकर हत्या कर रहे हैं अपराधी

उन्होंने आगे लिखा,

एमनेस्टी इंटरनेशनल इस बात को संज्ञान में ले रहा है कि बेन्यू राज्य में हमलों में खतरनाक स्तर की वृद्धि हुई है. यहां बंदूकधारी बेखौफ होकर हत्या कर रहे हैं. इन हमलों के कारण बड़े पैमाने पर विस्थापन हो रहा है और खाने-पीने की चीजों पर भी आफत आ सकती है. क्योंकि पीड़ितों में से अधिकांश किसान हैं. 

एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने कहा है कि बेन्यू में लगभग हर रोज ही खून-खराबा हो रहा है. उन्होंने लिखा,

नाइजीरियाई अधिकारी हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल हैं. इसकी कीमत आम लोग चुका रहे हैं. अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो कई और लोगों की जान जा सकती है. 

नाइजीरियाई अधिकारियों को बेन्यू राज्य में लगभग हर रोज होने वाले रक्तपात को तुरंत रोकना चाहिए. असली अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: आठ और चार साल की बेटियां... 18 दिन पहले मां की हुई कैंसर से मौत, अब प्लेन क्रैश में पापा को खो दिया

नाइजीरिया में इतनी हत्याएं क्यों हो रही हैं?

बेन्यू नाइजीरिया के मध्य में स्थित है. इस क्षेत्र में मुस्लिम और ईसाई लोगों की संख्या सबसे अधिक है. यहां जमीन के इस्तेमाल को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती है. एक ओर मवेशी पालने वाले लोग हैं, जो मवेशियों को चराने के लिए जमीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं. वहीं, दूसरी ओर खेती करने वाले किसान हैं, जो फसल उगाने के लिए जमीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इन दोनों पक्षों में जातीय और धार्मिक मतभेद भी हैं. इन कारणों से अक्सर टकराव की स्थिति बन जाती है.

पिछले महीने, ग्वेर वेस्ट जिले में कम से कम 42 लोगों को संदिग्ध मवेशीपालकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रिसर्च फर्म SBM इंटेलिजेंस के अनुसार, 2019 के बाद से इन संघर्षों में 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 22 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं.

वीडियो: Dubai Marina Fire: टाइगर टावर में भीषण आग, कैसे बची 3820 लोगों की जान?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement