The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ahmedabad Plane Crash Two litt...

आठ और चार साल की बेटियां... 18 दिन पहले मां की हुई कैंसर से मौत, अब प्लेन क्रैश में पापा को खो दिया

अर्जुन की पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी. 12 जून को वे लंदन वापस जा रहे थे. जहां दोनों बेटियां उनका इंतजार कर रही थीं. लेकिन Ahmedabad Plane Crash में अर्जुन की जान चली गई. अर्जुन की मां ने सब बताया है.

Advertisement
plane crash arjun dead
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 275 लोगों की मौत हो चुकी है (फाइल फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 11:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद प्लेन क्रैश. एक ऐसी त्रासदी जिसका जख्म कई वर्षों तक सालता रहेगा. सैकड़ों लोगों की तरह इस हादसे का शिकार अर्जुन भी हुए. पीछे छोड़ गए दो छोटी बच्चियां. जिन्होंने महज 18 दिनों के अंतराल में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया. अर्जुन अपनी पत्नी की अस्थियां लंदन से लेकर भारत आए थे. जिनकी 26 मई को कैंसर की वजह से मौत हो गई थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के अर्जुन ब्रिटिश नागरिक थे और कैंसर से मर चुकी अपनी पत्नी की अस्थियों को विसर्जित करने गुजरात आए थे. लंदन वापसी के दौरान अर्जुन की मां कंचन पटोलिया (62) उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट तक छोड़ने तक आई थीं. अर्जुन को उन्होंने दुखी मन से विदा किया और वापस सूरत के लिए निकल गईं. कुछ ही देर बाद भतीजे ने उन्हें फोन करके प्लेन क्रैश के बारे में बताया. कुछ ही घंटो के भीतर कंचन अहमदाबाद वापस आ गईं. उन्हें सिविल अस्पताल में अपने मृत बेटे के शव की पहचान के लिए DNA नमूना देने के लिए कहा गया. इसके बाद DNA टेस्ट से अर्जुन की मौत की पुष्टि हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन 12 जून को लंदन वापस जा रहे थे. उनकी दो बेटियां है- रिया (8 वर्ष) और किया (4 वर्ष). अर्जुन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन में ही रहते थे. अर्जुन की मां ने बताया कि दोनों बेटियों ने 18 दिनों के अंतराल में अपने माता-पिता को खो दिया. आगे कहा, 

बड़े बेटे की प्लेन क्रैश में मौत की खबर सुनकर मैं सदमे में आ गई. उसकी पत्नी भारती (35) की 26 मई को कैंसर के कारण मौत हो गई. अब उसकी दोनों बेटियां अनाथ हो गई हैं. अर्जुन अपनी दोनों बेटियों को अपने छोटे भाई गोपाल के घर छोड़कर अपनी पत्नी की अस्थियां लेकर भारत आया था, जिसकी इच्छा थी कि उन्हें नर्मदा नदी में विसर्जित किया जाए.

ये भी पढ़ें: मां को खाना दिया फिर टपरी में ही सो गया, ऊपर से आ गिरा प्लेन, चाय वाले के बेटे की आग में जलकर मौत

कंचन ने बताया कि अर्जुन के छोटे भाई गोपाल की शादी को आठ साल हो चुके हैं और वह भी लंदन में ही रहता है. अर्जुन की कोई संतान नहीं है. उन्होंने कहा,

अब या तो मैं या मेरा छोटा बेटा गोपाल, अर्जुन की बेटियों की देखभाल करेगा.

कंचन ने बताया कि अर्जुन 17 साल से लंदन में रह रहे थे और ब्रिटिश नागरिकता रखते थे. वे वहां अपने छोटे भाई के गोपाल के साथ फर्नीचर की दुकान चलाते थे. भारती और अर्जुन 2023 में लंदन चले गए थे. उन्होंने आगे बताया कि अर्जुन की दोनों बेटियों की कस्टडी किसे मिलेगी, यह तय करने के लिए परिवार की बैठक होगी. 

वीडियो: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश में खंडहर बन चुके हॉस्टल पर क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement