The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NEET-UG Re-Exam For Over 1,500 Candidates, almost half missed exam

NEET री-एग्ज़ाम देने नहीं पहुंचे आधे बच्चे, जिनको ग्रेस मिला था उनको देना था पेपर

NEET-UG Paper Leak होने के बाद रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 कैंडिडेट्स के लिए आज 23 जून को री-एग्जाम कराया गया था. लेकिन करीब आधे बच्चों ने एग्ज़ाम दिया ही नहीं.

Advertisement
Many skip NEET re exam (photo- representational)
NEET री-एग्जाम में अभ्यर्थी नदारद रहे (फोटो-प्रतीकात्मक)
pic
निहारिका यादव
23 जून 2024 (पब्लिश्ड: 07:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NEET पेपर लीक (NEET Paper Leak) विवादों के बीच आज देश के छह शहरों में री-एग्जाम कराए गए. ये एग्जाम NEET रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया गया था. जिनमें 52 प्रतिशत कैंडिडेट्स ही परीक्षा में शामिल हुए. बाकी छात्र परीक्षा से नदारद रहे.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे के बीच NEET री-एग्जाम कराया गया. लेकिन कई सेंटर्स पर अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे ही नहीं. सेंटर पर पहुंचने के टाइम के अलावा गेट क्लोजिंग टाइम भी निकल गया, लेकिन बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि री-एग्जाम में 1563 छात्रों में से मात्र 813 छात्र ही परीक्षा देने आए. री-एग्जाम में 52 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज हुई.

ये भी पढ़ें - NEET-UG विवाद के बीच NEET-PG एग्जाम हुआ स्थगित, स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या वजह बताई?

रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बालोद में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 185 अभ्यर्थियों को रीएग्जाम के लिए पहुंचना था, लेकिन यहां 70 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. ऐसा ही मामला चंडीगढ़ से सामने आया जहां सिर्फ दो अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन दोनों ही अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर नहीं पहुंचे.

क्या है पूरा मामला?
इस साल NEET-UG की परीक्षा 5 मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिसमें करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था. जिसमें 67 अभ्यर्थियों को 720 में से 720 अंक मिले थे. इस परीक्षा को कंडक्ट कराने वाली संस्था NTA से इस बारे में सवाल पूछा गया. NTA ने बताया कि ऐसा ग्रेस मार्क्स की वजह से हुआ है. कुछ एग्जाम सेंटर्स पर ‘लॉस ऑफ टाइम’ की वजह से कुल 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. टॉप 67 में से 44 अभ्यर्थियों को भी ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. इसके बाद NTA ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो ग्रेस मार्क्स रद्द करके इन छात्रों का री-एग्जाम 23 जून को आयोजित करवाएंगे. जो अभ्यर्थी अपने पुराने स्कोर के साथ ही आगे बढ़ना चाहते हैं वो ऐसा कर सकते हैं. लेकिन उनके स्कोर कार्ड से ग्रेस मार्क्स हटा दिए जाएंगे.

NEET परीक्षा में गड़बड़ी का मामला फिलहाल कोर्ट में है. सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंप दी है. CBI ने शिकायत के आधार पर पहली FIR भी दर्ज कर ली है. 
 

वीडियो: दलित युवक की मौत पर यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हंगामा, पुलिस पर पथराव, आगजनी भी हुई

Advertisement

Advertisement

()