The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NDP leader Jagmeet Singh withdraw his support from Justin trudeau government

Canada News: जिस पार्टी के लिए जस्टिन ट्रूडो ने लिया एंटी इंडिया स्टैंड उसी ने छोड़ा साथ

Canada political Crisis: न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने Justin Trudeau के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. एक वीडियो जारी कर NDP नेता Jagmeet Singh ने इसकी घोषणा की है. जगमीत सिंह और जस्टिन ट्रूडो की पार्टी 2023 में हुए एक समझौते के बाद साथ आई थी.

Advertisement
Justin Trudeau NDP leader Jagmeet Singh canada
जगमीत सिंह (दाएं) ने जस्टिन ट्रूडो (बाएं) की सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
5 सितंबर 2024 (Published: 09:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ( Justin Trudeau) को 4 सितंबर को एक बड़ा झटका लगा है. उनकी सरकार को समर्थन दे रही न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. NDP नेता जगमीत सिंह ने इसकी घोषणा की है. जगमीत सिंह के इस कदम से ट्रूडो सरकार पर तत्काल कोई खतरा नहीं है. लेकिन अब उन्हें बजट पारित करने और विश्वास मत हासिल करने के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स (कनाडा की संसद) में दूसरे विपक्षी दलों पर निर्भर रहना होगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो जारी कर जगमीत सिंह ने घोषणा इसकी जानकारी दी कि वो साल 2023 में दोनों दलों के बीच हुए समझौते को तोड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने विपक्षी कंजर्वेटिव्स को प्रभावी ढंग से चुनौती देने में असफल रहने के लिए ट्रूडो की आलोचना भी की है. हालिया सर्वेक्षणों से पता चला है कि अगले संघीय चुनावों में कंजरवेटिव पार्टी मजबूत स्थिति में रहेगी. जिसके अक्टबूर 2025 में होने की उम्मीद है.

जगमीत सिंह ने ट्रूडो सरकार से समर्थन वापस लेने के अपने फैसले का बचाव किया है. और सरकारी योजनाओं में की जा रही कटौती के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने का संकेत दिया है. उन्होंने  ट्रूडो की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 

 सच्चाई यह है कि लिबरल इतने कमजोर, स्वार्थी और कॉरपोरेट हितों के प्रति समर्पित हैं कि वे आम लोगों की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. वे कोई बदलाव नहीं ला सकते. लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकते. और कंजर्वेटिव्स को सत्ता में आने से रोक नहीं सकते. लेकिन हम ये कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें - Canada News: ट्रूडो के खिलाफ उनके ही देश में सड़कों पर उतरे भारतीय, विरोध के पीछे की कहानी जान लीजिए

हालांकि NDP के ट्रूडो सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद तुरंत चुनाव होने के आसार नहीं हैं. लेकिन जगमीत सिंह ने दावा किया कि वे चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं ने लिबरल्स (ट्रूडो की पार्टी) के साथ  गठबंधन के लिए जगमीत सिंह पर निशाना साधा था. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे ने NDP से लिबरल्स के साथ हुए समझौते को खत्म करने और चुनाव अभियान की शुरुआत करने का आह्वान किया था. 

वीडियो: अमित शाह ने निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को क्या सुना दिया?

Advertisement