हड़प्पा नहीं, 'सिंधु-सरस्वती सभ्यता'..., NCERT की 6वीं की नई किताब में अंबेडकर से जुड़ा चैप्टर हटाया गया
NCERT कक्षा 6 के लिए नई टेक्सटबुक लाई है. जिसमें व्यापक स्तर पर बदलाव किए गए हैं. इसमें हड़प्पा सभ्यता की जगह सिंधु -सरस्वती शब्द का प्रयोग किया गया है. सरस्वती नदी का जिक्र कई जगहों पर है. इसके भूगोल सेक्शन में कालिदास के ग्रंथ कुमारसंभव का रेफरेंस है. वही जाति से संबंधित बी आर अंबेडकर से जुड़े चैप्टर को हटा दिया गया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: योगेंद्र यादव और सुहास पलशीकर ने NCERT को पत्र लिखकर चेताया, कहा- 'नाम हटाओ वरना...'