The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nawazuddin Siddiqui share 20-y...

स्ट्रगल करते नवाज़ुद्दीन की वो ख्वाहिश, जिसे पूरी होने में 20 साल लग गए

नवाज़ुद्दीन बहुत खुश हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (फोटो- इंस्टाग्राम)
pic
मेघना
3 सितंबर 2020 (Updated: 3 सितंबर 2020, 04:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी. 'बाप का, भाई का, दादा का, सबका बदला लेने वाला फैजल'. जिसने 'शूल' फिल्म में एक वेटर का किरदार निभाया. फिर 'सेक्रेड गेम्स' में गणेश गायतोंडे बनकर दिल लूट लिया. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी वो एक्टर हैं, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. नवाज़ुद्दीन ने अपने फिल्मी सफर में कई ऐसे किरदार निभाए, जो लोगों के दिमाग में घर कर गए. एक एक्टर का सबसे बड़ा सपना यही तो होता है. मगर नवाज़ का एक और सपना था, जो 20 साल बाद पूरा होने जा रहा है. उन्होंने अपने इस सपने के बारे में खुद जानकारी दी है.
दरअसल, नवाज़ ने बताया कि वो साल 2000 से ही डायरेक्टर सुधीर मिश्रा से मिलना चाहते थे. अब पूरे 20 साल बाद वो सुधीर मिश्रा के साथ काम करने जा रहे हैं. सुधीर मिश्रा वही हैं, जिन्होंने 'चमेली', 'कलकत्ता मॉल', 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी', 'इनकार' और 'ये साली ज़िंदगी' जैसी कल्ट मूवीज़ दी हैं.
नवाज़ ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के साथ 20 साल पुराना एक किस्सा शेयर किया है. वो बता रहे हैं कि किस तरह उन्होंने सुधीर मिश्रा से मिलने की कोशिश की थी. दिनभर इंतजार किया था. मगर उनसे मिल नहीं पाए थे. पहले पढ़िए नवाज़ की ये पोस्ट बताया जा रहा है कि नवाज़, सुधीर के साथ एक वेब सीरीज़ में काम करने जा रहे हैं. इस नई सीरीज़ का नाम 'सीरियस बॉय' होगा. हालांकि फिल्म में डायरेक्टर और एक्टर, दोनों का कॉम्बिनेशन कमाल का है, इसलिए फैंस को इस सीरीज़ का इंतज़ार रहेगा.



 

 

 

View this post on Instagram


बीस साल बाद...
A post shared by Nawazuddin Siddiqui
(@nawazuddin._siddiqui) on


नवाज़ हाल ही में 'रात अकेली है' फिल्म में नज़र आए थे, जिसमें उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था. इससे पहले 'मोतीचूर चकनाचूर', 'द लंच बॉक्स', 'बजरंगी भाईजान', 'मंटो', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बदलापुर', 'कहानी', 'तलाश', 'मॉम' जैसी बहुत सारी यादगार फिल्में कर चुके हैं.


वीडियो: बेयर ग्रिल्स के शो में अक्षय कुमार नज़र आएंगे, लेकिन उनके साथ एक धोखा हुआ है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement