'भारत चांद पर जा पहुंचा, पाकिस्तान भीख मांग रहा', नवाज शरीफ को गुस्सा आया, किसे सुना डाला?
नवाज शरीफ पाकिस्तान की हालत पर खुलकर बोले, भारत की तरक्की का राज भी बता दिया, पाकिस्तान की राजनीति में लौटने की तारीख का भी ऐलान कर दिया

नवाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री. काफी समय से चर्चा में नहीं थे क्योंकि सक्रिय राजनीति से ही गायब थे. लेकिन, अब चर्चा में आ गए हैं. अपने बयान को लेकर. सोमवार (18 सितंबर) को नवाज शरीफ ने कहा कि आज भारत चांद पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आज भी दूसरे देशों में जा-जाकर पैसे की भीख मांग रहे हैं. नवाज शरीफ ने ये बात सोमवार देर शाम को अपनी पार्टी की एक बैठक में कही. वीडियो लिंक के जरिए लंदन से लाहौर में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान वो उपलब्धि क्यों हासिल नहीं कर सका, जो भारत ने हासिल कर ली हैं? आगे पूछा कि पाकिस्तान की इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है?
शरीफ ने बताया भारत की तरक्की का राजनवाज शरीफ की पार्टी का नाम है पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन). पार्टी नेताओं से बात करते हुए पूर्व पीएम ने आगे कहा कि भारत में बदलाव और तरक्की इसलिए हुई क्योंकि वहां की सरकार ने 1990 में शुरू किए गए आर्थिक सुधारों का अच्छे से पालन किया. 73 साल के शरीफ आगे बोले-
नवाज शरीफ फिर राजनीति करेंगे"जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बने तो उनके पास केवल एक अरब डॉलर थे, लेकिन, अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $600 अरब तक बढ़ चुका है. आप देखिए भारत आज कहां पहुंच गया है और पाकिस्तान कहां रह गया है, पाकिस्तान आज फिर दुनिया से पैसे मांग रहा है."
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के नेताओं को बताया कि वो 21 अक्टूबर को चार साल का अपना निर्वासन समाप्त करके पाकिस्तान लौटेंगे. इसके बाद आगामी चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे. शरीफ ने मीटिंग के दौरान ये भी कहा कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की सरकार ने बीते महीनों में देश को डिफॉल्ट होने से बचाया है. उनके मुताबिक पेट्रोल की कीमत, जो आज 330 रुपये प्रति लीटर के आसपास है, अगर PDM की सरकार सही कदम ना उठाती, तो पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम एक हजार रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाते.
ये भी पढ़ें:- PM की सलाहकार, तिहाड़ में बंद आतंकी की पत्नी को बड़ा पद क्यों?
यहां आपको बता दें कि बीते साल इमरान खान के पाकिस्तान की सत्ता से हटने के बाद वहां PDM गठबंधन की सरकार बनी थी. इस गठबंधन में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सहित कई दल शामिल थे. सरकार की कमान नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ ने संभाली थी.
किसकी वजह से पाकिस्तान के हालात खराब हुए?नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की सेना के बड़े अफसरों पर देश के आर्थिक हालात खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि 2017 के दौरान सैन्य अधिकारियों रिटायर्ड आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, पूर्व ISI चीफ फैज हमीद और पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार देश की वर्तमान हालत के लिए जिम्मेदार हैं.
बता दें कि पिछले कई सालों से पाकिस्तान के आर्थिक हालात बेहद खराब हैं. जुलाई 2023 में ही IMF ने पैसों की कमी से परेशान पाकिस्तान को $1.2 अरब डॉलर दिए. जो 9 महीने के लिए देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के सरकार के चलाए जा रहे राहत पैकेजों के लिए है.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में आटे तक के लिए जो हुआ, जान सहम जाएंगे!
वीडियो: पकिस्तान संकट और बढ़ा, PM शहबाज शरीफ का फरमान सुन अधिकारी हो गए होंगे हक्के-बक्के.