The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Navneet Rana Ravi Rana Not Going To Court After Government Change In Maharashtra

उद्धव सरकार गिरी, नवनीत राणा-रवि राणा ने हनुमान चालीसा केस में कोर्ट जाना ही बंद कर दिया!

उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में राणा दंपति पर देशद्रोह का केस हुआ था.

Advertisement
Navneet Rana Ravi Rana
Navneet Rana और Ravi Rana. (फोटो: PTI)
pic
मुरारी
5 अगस्त 2022 (Updated: 5 अगस्त 2022, 12:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने को लेकर हुए विवाद के मामले में हो रही सुनवाई को लेकर कोर्ट ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद राणा दंपति (Rana Couple) पेश नहीं हुए हैं. ये टिप्पणी सांसदों और विधायकों के लिए बने विशेष कोर्ट की तरफ से आई है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इस मामले में राणा दंपति को मिली जमानत का विरोध कर रही है. इस संबंध में राणा दंपति के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था.

इंडिया टुडे से जुड़ीं विद्या की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर प्रदीप घारत ने बताया कि जब से राज्य में सरकार बदली है, तब से ना तो दंपति और ना ही उनके वकील अदालत आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुनवाई की प्रक्रिया को बहुत हल्के में लिया जा रहा है.

Rana Couple की पेशी से छूट की मांग

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में सीनियर एडवोकेट रिजवान मर्चेंट की टीम से वकील शब्बीर शोरा इस मामले में कोर्ट में पेश हुए थे. उन्होंने इस मामले में राणा दंपति के पेश होने पर छूट मांगी थी. घारत की तरफ से जवाब दाखिल किया गया था. जिसके बाद मामले की सुनवाई 11 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें- "कंगना और मेरा घर तोड़ा' - संजय राउत के अरेस्ट पर नवनीत राणा ने और क्या कहा?

इस मामले में 27 जून को खुद सीनियर एडवोकेट रिजवान मर्चेंट कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ राणा दंपति मौजूद था. हालांकि, 20 जुलाई को ना तो राणा दंपति पहुंचा और ना ही उनकी तरफ कोई वकील. इस मामले में दोनों तरफ से दलीलें पहले ही दी चुकी है. बताया जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही फैसला सुना सकता है.

नवनीत राणा महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद हैं. वहीं उनके पति रवि राणा इसी इलाके से निर्दलीय विधायक हैं. हालांकि, बीते कुछ समय से दोनों बीजेपी को समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं. इधर बीती 30 जून को महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुआ था. राज्य में एकनाथ शिंदे के समर्थन वाले शिवसेना गुट और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी थी.

वीडियो- नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत को कैसे लपेट लिया?

Advertisement