The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Navneet rana on sanjay raut ed arrests put serious allegations on shiv sena leader

"कंगना और मेरा घर तोड़ा' - संजय राउत के अरेस्ट पर नवनीत राणा ने और क्या कहा?

"ईडी ने देशहित का काम किया"

Advertisement
navneet-rana-sanjay-raut
नवनीत राणा के मुताबिक संजय राउत ने सत्ता में रहते हुए ताकत का गलत इस्तेमाल किया था | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
1 अगस्त 2022 (Updated: 1 अगस्त 2022, 09:52 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले पर महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) की प्रतिक्रिया आई है. नवनीत राणा ने कहा है कि ईडी को संजय राउत के खिलाफ यह कार्रवाई और पहले ही करनी चाहिए थी. उनके मुताबिक राउत ने गरीबों के पैसों से भ्रष्टाचार किया है, जिसके लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

संजय राउत को क्यों कड़ी सजा मिलनी चाहिए?

आजतक के राजीव ढौंडियाल ने सांसद नवनीत राणा से सवाल किया कि राउत तो खुद को बेकसूर बता रहे हैं तो आप कैसे सजा होने की बात कह रही हैं. इसपर नवनीत राणा ने कहा,

“एक चोर ही बता सकता है कि उसने चोरी की है या नहीं. जब इतने दिनों से ईडी संजय राउत को नोटिस दे रही थी तो वो बहाने क्यों बना रहे थे, वे उसके सामने हाजिर क्यों नहीं हो रहे थे? उन्हें ये जवाब देना चाहिए कि कैसे एक सीधे-सादे पत्रकार के पास इतना पैसा आ गया. अगर कोई व्यक्ति या नेता महाराष्ट्र के गरीब लोगों के खून पसीने की कमाई का गलत इस्तेमाल करता है तो उसे इसका जवाब देना पड़ेगा.”

“पत्रकार को खाना जुटाना मुश्किल और इनके पास संपत्ति”

नवनीत राणा ने आजतक से बातचीत में आगे कहा,

“मैं ईडी की तारीफ करना चाहती हूं कि उसने इतनी बड़ी कार्रवाई की. हालांकि, संजय राउत की गिरफ्तारी काफी पहले हो जानी चाहिए थी. क्योंकि अलीबाग का मामला हो या पात्रा चॉल का मामला हो, समझने वाली बात ये है कि आखिर कैसे एक सीधा-सादा पत्रकार-संपादक इतनी ज्यादा रकम जमा कर लेता है. इन्हें यह बात ईडी को बतानी पड़ेगी. आज पत्रकारों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल है, हमारे अमरावती में एक पत्रकार ने तंगी के चलते आत्महत्या कर ली थी. और संजय राउत जैसे एक पत्रकार के पास इतनी संपत्ति आ गई. आखिर यह चमत्कार कैसे हो गया? हमारे देश में सबसे बड़ा संविधान है, इससे बड़ा कोई नहीं, अगर उन्होंने हमारे राज्य के गरीब लोगों के पैसे खाये हैं तो उन्हें जवाब देना होगा.”

(और पढ़ें : 9 घंटे की तलाशी के बाद संजय राउत अरेस्ट, भाई सुनील राउत ने लिया एकनाथ शिंदे का नाम!)

“कंगना रनौत और मेरा घर इन्होंने तोड़ा”

सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत और उद्धव ठाकरे पर सत्ता में रहते हुए गलत काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 

“जब मैंने हनुमान चालीसा पढ़ा तो उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया. मुझे जेल में डाल दिया, वो गलत किया गया. लोगों के घर तोड़ने का काम इन्होंने किया, कंगना रनौत और मेरा घर तोड़ने के लिए इन्होंने बुलडोजर भेजा. इन्होंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया था. जबकि ईडी आज एक अच्छा और देश हित में काम कर रही है.”

बता दें कि ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत रविवार, 31 जुलाई को देर रात गिरफ्तार कर लिया. ये मामला मुंबई के पात्रा चॉल के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.

वीडियो देखें : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर घमासान, क्या बोले उद्धव, संजय राउत?

Advertisement