गुजरात के सूरत में बने भगवान महावीर कॉलेज के दो मुस्लिम छात्रों को बुरी तरह पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ लोग दो युवकों को मारते दिख रहे हैं. वे पीड़ितों को कैंपस से मारते हुए बाहर ले जाते हैं. वहां भी छात्रों की पिटाई की जाती है. उन्हें घसीटा जाता है. बताया जा रहा है कि पिटाई करने वालों में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंगदल के लड़के शामिल थे. वहीं कॉलेज प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.