The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • murder for rs 350 delhi minor boy stabbed 18 years old

दिल्ली: पैसों के लिए नाबालिग ने युवक को चाकू से गोद कर मार डाला, जेब से कितने रुपये निकले?

हैरान कर देने वाली ये घटना दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई है. आरोपी नाबालिग की उम्र 16 साल बताई गई है. उसने कथित तौर पर लूट के इरादे से 18 साल के एक लड़के की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
delhi minor boy murders for 350 rupees by stabbing
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
22 नवंबर 2023 (Published: 03:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में कथित तौर पर लूट के मकसद से एक नाबालिग ने 18 साल के लड़के की हत्या कर दी (Juvenile killed boy for money in Delhi). इस वारदात के बाद नाबालिग ने कितने रुपये लूटे? सुनकर हैरानी होगी. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लूट और हत्या की ये घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की है.

350 रुपये के लिए हत्या

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग पर ‘सिर्फ 350 रुपये के लिए’ 18 साल के लड़के की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले मृतक का गला दबाया, फिर उसे चाकू से गोद डाला. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसके पास से खून से सना चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, इसी चाकू से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कौन गाड़ी तेज चला लेगा? अपने मजे के लिए एडिशनल SP के इकलौते बेटे की जान ले ली!

रिपोर्ट के मुताबिक, 21 नवंबर की रात उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस को एक फोन कॉल आया. बताया गया कि वेलकम थाना इलाके में 18 साल के युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पता लगा लूट के इरादे से हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले पीड़ित का गला दबाया. जब वह लगभग बेहोश होकर गिर गया तो उस पर चाकू से कई बार वार किया गया. इसके बाद आरोपी पीड़ित के पास से 350 रूपये लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस पीड़ित व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले गई. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो पता चला कि वह नाबालिग है, उसकी उम्र 16 साल है. वहीं, खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान के लिए प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कार ड्राइवर ने पुलिस बैरिकेड को इतना घसीटा चिंगारी निकाल दी, वीडियो वायरल

Advertisement