शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ऐसे क्या आरोप लगे, जो कोर्ट को जांच का आदेश देना पड़ा?
शिल्पा और राज पर एक सर्राफा व्यापारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जिसके बाद सेशन कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में मामला सही लगता है.

मुंबई के सेशन कोर्ट ने पुलिस को बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shetty और उनके पति Raj Kundra के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है. शिल्पा और राज पर एक सर्राफा व्यापारी (Bullion trader) ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जिसके बाद सेशन कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में मामला सही लगता है. जस्टिस एनपी मेहता ने संबंधित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) पुलिस को सर्राफा व्यापारी पृथ्वीराज सरेमल कोठारी की शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने निर्देश 10 जून को दिया था. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि अगर जांच के बाद आरोप सही साबित होता है तो पुलिस इस मामले में आईपीसी की सभी आवश्यक धाराओं के तहत FIR दर्ज करे.
क्या है पूरा मामला?रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के फाउंडर हैं. दोनों ने 2014 में एक स्कीम स्टार्ट की थी. इस स्कीम के तहत जो भी लोग इसमें इनवेस्ट करना चाहते हैंं, उन्हें आवेदन के वक्त रियायती दर पर गोल्ड का पूरा भुगतान करना पड़ेगा, और जब स्कीम मैच्योर होगी तब उन्हें तय की गई मात्रा में उतना गोल्ड मिल जाएगा.
कोठारी ने इस स्कीम में 90 लाख रुपये इनवेस्ट किए थे. उन्हें साल 2019 में पांच साल पूरे होने पर 5000 ग्राम 24 कैरेट सोना देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक गोल्ड नहीं मिला है. जिसके बाद 2020 में शिल्पा और राज ने 90 लाख रुपये का पोस्टडेटेड चेक दिया था. जो की मूल राशि थी. कोठारी ने शिल्पा और राज पर अपना वादा पूरा ना करने का आरोप लगाया है.
कोठारी ने आरोप लगाया कि अगर कपल ने अपना वादा पूरा किया होता, तो 21 जनवरी, 2020 को 5,000 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत 4,500 रुपये प्रति ग्राम होती और कुल 2.75 करोड़ रुपये होते.
यह भी पढ़ें: 'शिल्पा ने राज कुंद्रा से पैसों के लिए शादी की' कहने वालों को शिल्पा शेट्टी ने करारा जवाब दिया है
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि कोठारी ने BKC पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की, इसलिए कोर्ट से पुलिस को FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.
वीडियो: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ FIR, 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप