रियल दुनिया में अदालतों का मंजर रील की दुनिया से बहुत अलग होता है. इन दिनों एकवीडियो वायरल है. वीडियो मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट की है. इस वीडियो में हाई कोर्टके जज विवेक अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर को डपटते नजर आ रहे है. जज के सामने कलेक्टरसिर्फ हां में जवाब दे रहे हैं. देखें वीडियो.