The Lallantop
Advertisement

टोल न देने की जो वजह लड़के ने बताई, सुनकर आप भी हंसने लगेंगे

मध्यप्रदेश पुलिस में सूबेदार के पद पर तैनात भागवत प्रसाद पांडे एक और वीडियो वायरल है. इस पर लोगों को मौज आ रही है.

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
19 सितंबर 2022
Updated: 19 सितंबर 2022 21:05 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आप सोशल मीडिया पर जरा भी एक्टिव हैं तो भागवत प्रसाद पांडे (Bhagwat Prasad Pandey) का नाम तो जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते तो सोशल मीडिया (Social Media) चलाना ही बेकार है.... भागवत का. मध्यप्रदेश पुलिस में सूबेदार के पद पर तैनात भागवत प्रसाद पांडे सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं. वे अपने मजेदार वीडियोज से लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक करते हैं. वे लोगों को नियमों के बारे में बताते हैं. समझाते हैं कि हेल्मेट पहनो, वाहन चलाते हुए फोन पर बात मत करो, मुड़ते वक्त इंडिकेटर दो, सीट बेल्ट लगाओ लेकिन समझाने का उनका अंदाज अनोखा है. अब उनका एक और वीडियो वायरल (Viral) है. इसमें उन्होंने एक बंदे को कार में बैठा रखा है और उससे बातें कर रहे हैं.

कार में बैठा बंदा उन्हें बताता है कि वो दिन में 15-20 बार उस रास्ते से जाता है लेकिन कभी टोल नहीं देता है. इस पर भागवत चौंक जाते हैं और बंदे से पूछते हैं कि सच में टोल नहीं देते हो. आखिर टोल वाले को किस बात का धौंस दिखाते हो?' बात कुछ देर चलती है. असली मजा वीडियो के आखिर में आता है. जब बंदा बताता है कि टोल वाले कभी उससे टोल नहीं लेते और कहते हैं कि साइड से निकल जाओ. फिर बताता है कि उसके पास साइकल जो है.' मतलब पूरी बात कर ली और आखिर में आकर कहता है कि साइकल से जाता है. इसलिए टोल नहीं देता. उसकी बात सुनकर भागवत प्रसाद पांडे भी हंसने लगे. पहले आप भी वीडियो देखिए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी की रैली में आए महिला कार्यकर्ताओं ने कहा, 'बिन मांगे सब कुछ मिल रहा है.'

बंगाल में बीड़ी बनाने वाले ममता बनर्जी से क्यों गुस्सा हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : चिराग पासवान के गांववालों ने बताया एलजेपी को कितनी सीटें आएंगी!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?
महाराष्ट्र की मशहूर पैठणी साड़ी को बनाने में क्यों लगते हैं डेढ़ साल?

Advertisement

Advertisement

Advertisement