The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mohsin naqvi on pakistani beggars gulf states deport thousands for begging

पाकिस्तान अपने 'भिखारियों' को मुल्क से बाहर नहीं जाने देगा, मुस्लिम देशों ने 'बेआबरू' कर निकाला था

Pakistan के गृह मंत्री Mohsin Naqvi ने चेतावनी दी कि प्रोफेशनल भिखारियों और अधूरे दस्तावेजों के साथ यात्रा करने वाले लोगों को विदेश जाने से रोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे देश की छवि खराब हो रही है.

Advertisement
mohsin naqvi on pakistani beggar
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
23 दिसंबर 2025 (Published: 11:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खाड़ी देशों ने भीख मांगने के आरोप में हजारों पाकिस्तानी नागरिकों को देश से डिपोर्ट कर दिया. अब इस पर पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने चेतावनी दी कि प्रोफेशनल भिखारियों और अधूरे दस्तावेजों के साथ यात्रा करने वाले लोगों को विदेश जाने से रोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे देश की छवि खराब हो रही है और विदेशी तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सऊदी अरब ने 24 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को भीख मांगने के आरोप में देश से निकाल दिया. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर पाकिस्तानी अपने देश से यहां आने के बाद 'आपराधिक गतिविधियों' में शामिल हो जाते हैं.

पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के आंकड़े इस समस्या को और भी गंभीर दिखाते हैं. एजेंसी ने अवैध प्रवास को रोकने के लिए इस साल एयरपोर्ट से ही करीब 66 हजार 154 यात्रियों विदेश की यात्रा करने से रोक दिया था.

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि मोहसिन नकवी ने चेतावनी दी है कि जो लोग पाकिस्तान को बदनाम करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गरिमा और यात्रियों की सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता है.

द इकोनॉमिक टाइम्स ने रिपोर्ट किया है कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अजरबैजान ने इस साल भीख मांगने से जुड़े आरोपों पर हजारों पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब जाकर भीख मांगते थे, 24 हजार पाकिस्तानियों को देश ने निकाला

FIA के महानिदेशक रिफत मुख्तार ने जानकारी दी कि भीख मांगने इन सिंडिकेट्स की वजह से पाकिस्तान की विदेशों में प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या केवल खाड़ी देशों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अफ्रीका, यूरोप, कंबोडिया और थाईलैंड जैसे देशों में भी पाकिस्तान की यही छवि बन रही है. 

इन देशों के वीजा के दुरुपयोग करने के भी कई मामले सामने आए हैं. मुख्तार के मुताबिक, सऊदी अरब ने इस साल भीख मांगने के आरोप में लगभग 24 हजार पाकिस्तानियों को डिपोर्ट किया है. वहीं, दुबई ने लगभग 6 हजार लोगों को और अजरबैजान ने करीब 2,500 पाकिस्तानी भिखारियों को अपने देश से निकाल दिया है.

वीडियो: 'ट्रॉफी छूने का एहसास अच्छा...', सूर्या ने इशारों-इशारों में मोहसिन नकवी पर क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()