अमेरिका में फिर जॉर्ज फ्लाॅयड वाला कांड हो गया, अश्वेत युवक की मौत के बाद हिंसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 साल के युवक पर ट्रैफिक उल्लंघन का आरोप था.
Advertisement

अमेरिका में Black Lives Matter प्रदर्शन अब भी जारी हैं.( फोटो:AP)
मैंने पुलिस को उसे गाड़ी के बाहर निकलने के लिए कहते हुए भी सुना. मैंने सुना कि पुलिस अधिकारी कह रहे थे, "डौंटी भागो मत...". फिर फोन कट गया. मैंने फिर फोन मिलाया तो इस बार फोन डौंटी की गर्लफ्रेंड ने उठाया. जो उसी कार में ही बैठी थी, उसने बताया कि डौंटी को गोली मार दी गई है.लोगों में पुलिस के खिलाफ भयंकर गुस्साडौंटी की मौत के बाद हजारों लोग 'Black lives matter' का नारा लगाते हुए ब्रुकलिन सेंटर पुलिस विभाग की बिल्डिंग के आसपास इकट्ठा हो गए हैं. लोगों ने सड़क पर 'Justice for Daunte Right' लिखा. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को रबड़ की गोलियां और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. कुछ लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों को भी भयंकर नुकसान पहुंचाया, लोगों ने उन गाड़ियों पर पत्थर फेंके. ब्रुकलिन सेंटर के मेयर ने शहर में कर्फ्यू भी लगा दिया है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और घर जाने की अपील भी की है. मिनेसोटा राज्य, जिस में यह घटना हुई है, उसके गवर्नर का कहना है कि वह ब्रुकलिन सेंटर के आसपास की इस अशांति पर नजर बनाए हुए हैं. मिनेसोटा राज्य के 'ब्यूरो ऑफ क्रिमिनल एप्प्रिहेंशन' ने कहा कि वे वह इस गोलीकांड की जांच कर रहे हैं. वहीं अमेरिकी सिविल लिबर्टी यूनियन की मिनेसोटा शाखा ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए एक और स्वतंत्र एजेंसी को लगाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना से संबंधित किसी भी वीडियो को तुरंत रिलीज करने की मांग भी की है. जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड आपको याद ही होगा आज से लगभग 1 साल पहले मई 2020 में इसी मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में एक पुलिसवाले ने जॉर्ज फ्लाॅयड नाम के एक अश्वेत व्यक्ति को कार से निकालकर सड़क पर काफी लंबे समय तक उसकी गर्दन को अपने घुटनों से दबाए रखा. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे अमेरिका में प्रदर्शनों की एक लहर चल पड़ी. प्रदर्शनकारी 'Black Lives Matter' के नारे के साथ न्याय की मांग कर रहे थे. पूरे अमेरिका में आगजनी हो रही थी. लोग पुलिस थानों पर हमला कर रहे थे. मामला इतना गंभीर हो गया था कि उस समय के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना को बुलाने का भी मन बना लिया था. जॉर्ज फ्लाॅयड की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारी का नाम डेरेक शाउविन था. और इस मामले की सुनवाई अभी चल रही है. फैसला जल्द आने वाला है.