असम के कोकराझार में गोलीबारी, 14 की मौत
काले कपड़े पहने हमलावरों ने फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके.
Advertisement

फोटो - thelallantop

असम के कोकराझार में गोलीबारी
काले कपड़े पहने हुए हमलावरों ने बलजान टिनियाली इलाके में फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. माना जा रहा है कि बाजार में छिपे हुए 5-7 हमलावर फायरिंग कर रहे हैं. करीब 30 लोग घायल हैं.

उग्रवादी बोडो के माने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को धमकी दी थी. कोकराझार में किसी हमले की आशंका भी थी.
मारे गए उग्रवादी से AK-47 मिली है. उग्रवादी बाजार में ऑटोरिक्शे से आए थे. कोकराझार बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का बेस है. पुलिस को शक है कि उग्रवादी प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के थे, जोकि बोडो लोगों के लिए अलग देश की मांग के लिए लड़ रहे हैं.
सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हम हमले की निंदा करते हैं. हमने मृतकों के लिए 5 लाख रुपये और जख्मियों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.' वहीं, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि हालात का जायजा लिया जा रहा है.