कौन है ड्रग माफिया एल चापो, जिसे 30 साल की सज़ा मिली और 85 हज़ार करोड़ का जुर्माना भी
इस माफिया की कहानी पर नेटफ्लिक्स पर चल गयी सीरीज.
Advertisement

ट्रायल के दौरान एल चापो को कड़ी सुरक्षा में रखा जाता था.
कौन है एल चापो? 1957 में पैदा हुआ एल चापो. मेक्सिको के सिनालोआ शहर में. परिवार मूलतः किसान. एल चापो को ड्रग्स के काम की आदत घर के आस-पास होने वाली अफीम और गांजे की खेती के वजह से हुई . यहीं से एल चापो ने ड्रग्स सप्लाई का तरीका सीखा और देखते ही देखते इस धंधे का सबसे बड़ा माफिया बन गया.
कैसे पकड़ में आया? सबसे पहले 1993 में. मेक्सिको में गिरफ्तार किया गया और 20 साल की सजा सुनाई गई. बीच में ही जेल से फरार हो गया था, तब से मेक्सिको पुलिस उसे खोज रही थी. 2014 में दोबारा उसे गिरफ्तार किया गया. फिर से 2015 में एलटीप्लानो मेक्सिकन सिक्योरिटी जेल से भी सुरंग बनाकर फरार हो गया.
2016 में एल चापो को फिर पकड़ लिया गया और फिर से एलटीप्लानो मेक्सिकन सिक्योरिटी जेल में बंद कर दिया गया. इस बीच 2017 में उसे अमरीका को प्रत्यर्पित कर दिया गया.

1993 में चापो जेल से फरार हो गया था, 21 साल बाद 2014 में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया.
नवंबर, 2018 में न्यूयॉर्क में उस पर ट्रायल शुरू हुए. फरवरी 2019 में न्यूयॉर्क की एक फेडरल कोर्ट ने एल चापो के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने, ड्रग्स की तस्करी करवाने और मनी लॉन्ड्रिंग - यानी पैसा इधर से उधर पहुंचाने - के 10 अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया था.
कल यानी 17 जुलाई, 2019 में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने एल चापो को ताउम्र कारावास की सजा सुनाई है. उम्रकैद के अलावा एल चापो को अवैध हथियार रखने के आरोप में अतिरिक्त 30 साल जेल की सजा भी सुनाई गई. ट्रायल के दौरान एल चापो के कोर्ट पहुंचने से पहले सारे रास्तो को बंद कर दिया जाता था ताकि वह फिर से न भाग सके. हेलीकॉप्टर से भी निगरानी रखी जाती थी.
अपनी सजा पर एल चापो ने क्या कहा? एल चापो ने अदालत में अपनी सजा से पहले कहा,
"यहां कोई न्याय नहीं था. मेरी पूरी लाइफ टार्चर से भरी रही, सबसे अमानवीय स्थिति में मैंने अपनी पूरी जिंदगी जी है."माफ़िया बनने का सफ़र एल चापो ने मिगेल एंजेल फेलिक्स गालार्दो को अपना गॉडफादर बनाया, यानी अपना गुरु बनाया. उसी से एल चापो ने ड्रग्स तस्करी के बारे में जानकारी हासिल की. 1980 में मेक्सिको के प्रभावशाली सिनालोआ ड्रग्स की तस्करी करने वाले समूह का मुखिया बन गया. इसके बाद वो अमेरिका में सबसे ज्यादा मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई करने वाला माफिया बन गया. 2009 में गिरफ्तारी के बाद भी एल चापो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 701वें नंबर पर रहा.
एल चापो पर नेटफ्लिक्स ने 35 एपिसोड की एक पूरी सीरीज बनाई है. सिरीज़ का नाम भी यही है. सीरीज में दिखाया गया है कैसे एल चापो ने ड्रग्स की तस्करी की शुरुआत की, और कैसे वो आज ड्रग्स माफिया कैसे बन गया?
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अर्पित ने लिखी है.
वीडियो: द स्क्वॉड: 4 महिला सांसद जिन के पीछे डॉनल्ड ट्रंप हाथ धोकर पड़ गए हैं