पुलिस ने 'मेसी' को किया गिरफ्तार, चोरी के फोन मिले हैं!
मेसी के साथ तीन और लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.

दिल्ली पुलिस ने 'मेसी गैंग' (Messi Gang) को गिरफ्तार किया है. रुकिये. मेसी माने अर्जेंटीना (Argentina) वाला मेसी और उसकी टीम नहीं. लोकल मामला है. पुलिस ने पॉकेटमारों के एक गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के 56 मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का लीडर पिंकू मेसी एक फुटबॉलर है. वो मर्डर, आर्म्स एक्ट के मामलों और दूसरे अपराधों में भी शामिल रहा है.
कैसे पकड़ाया दिल्ली का ‘मेसी’?आजतक से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि साउथ दिल्ली इलाके में इस गिरोह से जुड़े 55 मामलों को सुलझा लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके में मुखबिरों को तैनात किया. इनमें जेल से छूटे या परोल पर बाहर आए अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया. इसके बाद इलाके में पैट्रोलिंग के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई.
पुलिस ने बताया कि 20 दिसंबर को एक पैट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध ऑटो को देखा. ऑटो में 4 लोग बैठे थे. संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. पहले अपराधियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. फिर पुलिस ने सख्ती दिखाई. जांच में सभी के पास से 11 मोबाइल फोन बरामद हुए. मोबाइल फोन को लेकर जब पुलिस ने सवाल-जवाब किया तो किसी ने सही से जवाब नहीं दिया. पुलिस ने जांच में पाया कि सभी 11 मोबाइल फोन चोरी के थे.
ड्रग्स के लिए करता था चोरी- पुलिसइसके बाद पुलिस ने विस्तार से जांच-पड़ताल करनी शुरू की. तो उनके पास से 45 और फोन मिल गए. जिस ऑटोरिक्शा में चारो बैठे मिले थे उसका इस्तेमाल इसी अपराध के लिए किया जाता था. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त किया है. जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पिंकू मेसी उर्फ एनी मेसी, अजय कुमार, पम्मी और फिरोज खान शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी पिंकू मेसी दिल्ली के जसोला विहार इलाके का रहने वाला है. 43 साल का मेसी ड्रग्स का आदी है और अपने एडिक्शन के लिए चोरी करता है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से 10 आपराधिक केस हैं.
वीडियो: मुसलमानों पर नफरत भरे भाषणों के मामलों में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल क्यों उठे?

.webp?width=60)

