एक्टर मनोज बाजपेयी हाल ही में लल्लनटॉप के शो ‘गेस्ट इन दी न्यूज रूम’ में आए थे.इस दौरान उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई किस्से सुनाए. शो के दौरान उन्होंनेसत्या, शूल, गैंग ऑफ वासेपुर, फैमली मैन जैसी फिल्म और वेब सीरीज में अपने रोल कोलेकर भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने वो किस्सा भी सुनाया जब वो अमिताभ बच्चन सेमिलना नहीं चाहते थे इसलिए वो टायलेट में छुप गए. पूरा किस्सा जानने के लिए देखेंवीडियो.