The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Manipur sexual violence CM N B...

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह देंगे इस्तीफा? पता चल गया है

मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही है.

Advertisement
Manipur sexual violence CM N Biren singh will not resign govt official says to sources
एन बीरेन सिंह से लगातार हो रही इस्तीफे की मांग. (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
21 जुलाई 2023 (Updated: 21 जुलाई 2023, 08:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मणिपुर में कुकी महिलाओं के साथ हुई हिंसा (Manipur Sexual Violence) का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच विपक्ष ने एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की है. इधर, खबर है कि मुख्यमंत्री अपने पद पर बने रहेंगे. मीडिया संस्थान NDTV ने अपने सूत्रों के हवाले से अपनी जानकारी दी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के सूत्रों ने कहा है कि बीरेन सिंह को पद से हटाने पर कोई चर्चा नहीं है. प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि राज्य में कानून व्यवस्था नियंत्रण में रहे. फिलहाल मणिपुर में स्थिति नियंत्रण में है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 जुलाई की सुबह कुकी समूहों से बात की. उन्हें तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

बीरेन सिंह का हैरानी वाला बयान

वहीं यौन हिंसा की घटना पर सवाल पूछे जाने पर CM एन बीरेन सिंह ने 19 जुलाई को बेहद हैरान करने वाला बयान दिया. CM एन बीरेन सिंह के मुताबिक, राज्य में इस तरह के सैकड़ों केस है. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,

राज्य में हर दिन हिंसा हो रही है. बहुत लोग मारे गए हैं. हजारों FIR दर्ज हुई हैं. आप लोग को एक केस दिख रहा, यहां सैकड़ों केस हैं इसी तरह के. ये वीडियो कल लीक हुआ, इसीलिए इंटरनेट बैन किया हुआ है.

दरअसल, बीती 4 मई को हुई इस घटना का वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ. इसमें भीड़ में शामिल लोग दो महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते दिख रहे हैं. इन महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराई जा रही थी. 

शिकायत में क्या बताया गया?

पुलिस को दी गई शिकायत में गांव के मुखिया ने इस घटना का पूरा ब्योरा दिया. इसके मुताबिक, घटना के दिन दोपहर तीन बजे के आसपास लगभग 900-1000 लोगों की भीड़ उनके गांव ‘बी. फीनोम’ आई, जो संभवतः मैतई संगठनों के लोग थे. उनके पास भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार थे. उन लोगों ने गांव के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट के बाद आग लगा दी थी.

भीड़ से जान बचाने के लिए तीन महिलाएं और दो पुरुष जंगलों की तरफ भागे. उन्हें पुलिस की एक टीम पुलिस स्टेशन ले जाने लगी, लेकिन भीड़ ने उन लोगों का रास्ता रोक लिया. 56 साल के एक आदमी को भीड़ ने वहीं मार डाला. FIR के मुताबिक 21 साल, 42 साल और 52 साल की तीन महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए और निर्वस्त्र कर जुलूस निकाला और इसका वीडियो भी बनाया. फिलहाल इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

वीडियो: मणिपुर वायरल वीडियो में दिखे 24 आरोपी, इनमें से कितनों को पहचान पाई पुलिस?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement