The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • manipur police convoy ambushed by militants in sinam district three personnel injured

लाइव कैमरे पर असम राइफल्स का ऑपरेशन, मणिपुर कमांडोज को बचाने गई थी टीम, और...

पुलिस की जिस टीम पर हमला किया गया वो एक अफसर पर हुए हमले के बाद सहायता के लिए भेजी गई थी.

Advertisement
manipur police convoy ambushed by militants in sinam district three personnel injured
घटना मणिपुर के इंफाल-मोरेह नेशनल हाईवे 102 के पास स्थित सिनाम की है. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
7 नवंबर 2023 (Published: 07:16 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले के सिनाम इलाके से एक पुराना वीडियो सामने आया है. वीडियो मणिपुर पुलिस पर किए गए हमले का है (Manipur police convoy attacked). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पर किए गए हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कथित हमला घात लगाकर किया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर पुलिस पर किया गया ये हमला 31 अक्टूबर का है. घटना मणिपुर के इंफाल-मोरेह नेशनल हाईवे 102 के पास स्थित सिनाम की है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद मणिपुर पुलिस के घायल जवानों को असम राइफल्स की टीम ने रेस्क्यू किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना में घायल पुलिस के जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस पर हुए हमले में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की जिस टीम पर हमला किया गया वो एक अफसर पर हुए हमले के बाद सहायता के लिए भेजी गई थी. बता दें कि 30 अक्टूबर को मोरेह के ईस्टर्न शाइन स्कूल में एक प्रस्तावित हेलीपैड की साइट की निगरानी के लिए इलाके के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर चिंगथम आनंद कुमार पहुंचे थे. तभी उन पर हमला कर दिया गया. चिंगथम की इस हमले में मौत हो गई थी.

मणिपुर पुलिस की टीम पर हुए इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वायरल वीडियो में असम राइफल्स की टीम पुलिस की टीम को रेस्क्यू करती दिख रही है. वीडियो काफी दर्दनाक है. इसे देखने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करें. हालांकि, इस घटना के तमाम वीडियोज की जानकारी अभी अंडर प्रोसेस है. इस पर आधिकारिक बयान अभी आना बाकी है. जैसे ही कुछ और जानकारी आती है, हम वो भी अपडेट कर देंगे.

स्नाइपर से अफसर को मारा

इससे पहले, 30 अक्टूबर को मोरेह के ईस्टर्न शाइन स्कूल में एक प्रस्तावित हेलीपैड की साइट की निगरानी के लिए इलाके के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) चिंगथम आनंद कुमार पहुंचे थे. तभी संदिग्ध उग्रवादियों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में कुमार घायल हो गए. उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान 31 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.

घटना में मणिपुर पुलिस के एक IGP के तीन एस्कॉर्ट कर्मी भी टेंग्नौपाल जिले में गोली लगने से घायल हुए थे. ये पुलिसकर्मी मोरेह की तरफ जा रहे थे. सभी को इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया था. मणिपुर सरकार के सूत्रों के मुताबिक SDPO चिंगथम आनंद कुमार के पेट में गोली लगी थी. घटना के बाद इलाके में वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारियों के नेतृत्व में अतिरिक्त सुरक्षाबल भी भेजे गए थे.

(ये भी पढ़ें: मणिपुर में पुलिस अधिकारी की स्नाइपर किलिंग से हड़कंप, हत्यारे ने बहुत दूर से मारी गोली)

वीडियो: मणिपुर के हालात ठीक करने के लिए कश्मीर से भेजे गए IPS राकेश बलवाल कौन हैं?

Advertisement