उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार को फोन पर जान की धमकी देनेवाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. शख्स का नाम विष्णु विभु भौमिक है और उसकीउम्र 56 साल बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने रिलायंस फाउंडेशनहॉस्पिटल (Reliance Foundation Hospital) में फोन करने के दौरान अपना नाम अफजल(Afzal) बताया था. महज दो घंटे में विष्णु ने 9 बार फोन कर मुकेश अंबानी और उनकेपरिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. डीसीपी निलोत्पल ने बताया कि विष्णु विभुभौमिक को बोरीवली वेस्ट से पकड़ा गया और डीएम मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है.देखिए वीडियो.