The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man shot in Meerut went to swimming pool with kids

बच्चों के साथ स्विमिंग पूल गए पिता की गोली मार कर हत्या, यूपी के मेरठ की घटना

मरने वाला युवक अरशद नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं. हत्या के आरोपी का भी आपराधिक रिकॉर्ड है.

Advertisement
Man shot in Meerut went to swimming pool with kids
अरशद अपने बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
प्रशांत सिंह
5 जून 2024 (Updated: 5 जून 2024, 12:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 4 जून की रात स्विमिंग पूल में बच्चों के सामने उनके पिता की गोली मारकर हत्या (Man shot in Meerut) कर दी गई. युवक अपने बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था. वहां उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक युवक ने पिस्टल उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

मामला मेरठ के लोहियानगर थाना स्थित भड़ाना स्वीमिंग पूल का है. आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक स्विमिंग पूल गए मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के CCTV वीडियो में युवकों की भीड़ दिख रही है. इसी बीच नीली जींस और टी-शर्ट में अरशद वहां पहुंचता है. कुछ देर ठहरने के बाद वो लौटने लगता है. तभी भीड़ की तरफ बढ़ रहे एक युवक से अरशद का विवाद हो जाता है. कुछ देर तक कहासुनी होती है. इसी बीच युवक पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मार देता है.

अरशद को गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच जाती है. लोग स्विमिंग पूल से बाहर भागने लगते हैं. इस बीच उनकी 2 बेटियां रोते-बिलखते उनके पास पहुंचती हैं. वो उन्हें उठाने की कोशिश भी करती हैं. अरशद को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है. वहां डॉक्टर्स उन्हें मृत घोषित कर देते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाला युवक अरशद नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस ने देर रात दाऊद, बिलाल, असलम और दानिश के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक बिलाल नाम के आरोपी पर भी पहले से हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज है.

घटना को लेकर SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया,

“सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अरशद के परिजन उन्हें अवध अस्पताल लेकर गए थे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात पर 2 दिन पहले भी विवाद हुआ था.”

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बिलाल के छोटे भाई दाऊद की जैदी नगर में दुकान है. इसी दुकान में 2 दिन पहले अरशद और दाऊद का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों का झगड़ा इतना बढ़ा था कि अरशद ने कथित तौर पर दाऊद को उसकी दुकान में बंद करके डंडों से पीटा था. जब ये बात बिलाल को पता चली तभी से वो अरशद से रंजिश रखने लगा. बिलाल बदला लेना चाहता था. 2 दिन से वो अरशद की रेकी कर रहा था. 

वीडियो: सीतापुर मर्डर केस में कैसे पकड़ा गया 6 हत्याओं का आरोपी?

Advertisement