The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man robbed during morning walk...

सुबह टहलने निकले युवक से मोबाइल छीना, नोएडा पुलिस ने बदमाश को पकड़ा, पैर में लगी गोली

बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी.

Advertisement
Noida police arrests thief in encounter, stole mobile phone of person during morning walk
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो- नोएडा पुलिस)
pic
प्रशांत सिंह
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 10:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा (Noida) में एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश सुबह टहलने निकले एक युवक का मोबाइल फोन लूटकर भाग निकला था. पीड़ित युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को मुठभेड़ में धर पकड़ा.

मामला नोएडा स्थित सेक्टर 8 का है. यहां 24 नवंबर के दिन सुबह साजिद नाम का युवक टहलने निकला था. सेक्टर 8 स्थित बुलेट शोरूम के पास एक बाइक सवार ने साजिद का मोबाइल फोन लूट लिया. बाइक सवार फोन लूटकर वहां से भाग निकला. साजिद ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया,

“आरोपी की पहचान जय किशन उर्फ रोहित के तौर पर हुई है. जय किशन बिहार का रहने वाला है. पहले नोएडा में रहता था और अभी दिल्ली में रहता है.”

पुलिस ने आगे बताया कि पीड़ित साजिद ने घटना के बारे में कंट्रोल रूम व डायल 112 को सूचना दी थी. सूचना मिलते ही फेज-1 कोतवाली पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू की. कोतवाली इंस्पेक्टर बिरेश पाल गिरी की एक टीम ने बदमाश की तलाश में कई जगह छापेमारी की. इसके अलावा मनीष चौधरी और सचिन की एक टीम ने घेराबंदी शुरू की.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सेक्टर 15 के पास एक संदिग्ध बाइक देखी. पुलिस ने बाइक को रुकवाने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवार ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. उसने भागने की कोशिश भी की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. इसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में एडमिट कराया. नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया,

“आरोपी के पास से पुलिस को तीन मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं. ”

पुलिस के मुताबिक, बदमाश से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने ये भी बताया कि बदमाश के खिलाफ लूट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इससे पहले भी आरोपी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस जय किशन के साथियों का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है.       

वीडियो- BPSC रिजल्ट में गड़बड़ी का बात कह उम्मीदवारों ने घेरा आयोग, CBI जांच की मांग कर डाली

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement