The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man Entered At The Top Secret ...

US के टॉप सीक्रेट इलाके Area 51 में घुस गया था ये शख़्स, एलियन स्पेसशिप पर चौंकाने वाली बात कही

Area 51 Mystery: एरिया 51 में गुपचुप घुसने वाले शख़्स का नाम जैरी फ्रीमैन है. उन्होंने अपने अनुभव एक पत्रकार और UFO एक्सपर्ट जॉर्ज नैप को बताए. एक रात को याद करते हुए जैरी ने बताया कि उन्हें एक संभावित एलियन अंतरिक्ष यान मिला था.

Advertisement
Man Entered At The Top Secret Place Of Area 51, Shares His Experience On Alien And UFO
अमेरिका के रेगिस्तानी राज्य नेवाडा में मौजूद है एरिया 51.
pic
रिदम कुमार
22 अप्रैल 2025 (Updated: 22 अप्रैल 2025, 04:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के रेगिस्तानी राज्य नेवाडा में एक जगह है. इसका एक कोड नुमा नाम है. Area 51. यह दुनिया की सबसे टॉप-सीक्रेट (US Area 51 Mystery)  जगहों में से एक है. इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां एलियन और उड़न तश्तरी से जुड़ी चीजें छिपाकर रखी गई हैं. यहां आम लोगों की एंट्री बैन है. लेकिन एक शख़्स ने यह गुस्ताख़ी कर दी है. वह चुपचाप बिना बताए यहां घुस गया. उसने इस जगह के बारे में चौंकाने वाले अनुभव साझा किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरिया 51 में गुपचुप घुसने वाले शख़्स का नाम जैरी फ्रीमैन है. लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने अपने अनुभव एक पत्रकार और UFO एक्सपर्ट जॉर्ज नैप को बताए थे. इंटरव्यू 2001 का है. जिसकी बातें अब सामने आई हैं. 

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे टॉप-सीक्रेट मिलिट्री ठिकाने 'एरिया 51' के अंदर क्या होता है?

दरअसल 1849 में कुछ लोग सोने की तलाश में कैलिफोर्निया की तरफ गए थे. इन लोगों ने सफर के दौरान ‘एरिया 51’ सीमा के पास कुछ निशानियां छोड़ी थीं. एयरफोर्स इन चीज़ों को ढूंढने के लिए उत्सुक नहीं थी. लेकिन जैरी इन चीज़ों के को लेकर खासे उत्सुक थे. वह एक मिशन के तौर पर इन चीज़ों को ढूंढने निकले.

चूंकि इस इलाके में आम लोगों का प्रवेश बैन है. इसलिए जैसी रात में गुपचुप तरीके से इलाके में घुसे. लेकिन उन्हें वे चीज़ें तो नहीं मिली, जिनकी खोज में वह थे. लेकिन उन्हें इससे कुछ बेहतर मिला. 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक रात को याद करते हुए जैरी ने बताया कि उन्हें एक संभावित एलियन अंतरिक्ष यान मिला था. इंटरव्यू में वह कहते,

यह मुझे एक सूखी झील की तरह लगा और कुछ नहीं. लेकिन रात की एक अलग कहानी ही थी. मैं साफ तौर पर देख पा रहा था वहां कौन-सी सिक्योरिटी लाइट्स थीं. मैं देख सकता था कि झील के बीच में लाइटें जल-बुझ रही थीं.

वह सिर्फ कुछ मिनटों के लिए ही वहीं थे. लेकिन इस थोड़े समय के लिए के दौरान उन्होंने अपने पैरों के नीचे कंपन महसूस किया. यह इस बात का संकेत था कि यहां कुछ परीक्षण किया जा रहा था. याद रखिए कि इस जगह के बारे में कहा जाता है कि अमेरिका यहां परमाणु परीक्षण करता है. लेकिन यह चर्चा मात्र है. इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है. जैरी यह स्वीकार करते हुए कहते हैं, “मुझे लगता है कि अगर वे मुझे वहां पकड़ लेते तो वे मुझे रोमन कैंडल की तरह जला देते.”

यह भी पढ़ेंः Drishti 10 Starliner ड्रोन में कितना दम है? अडानी डिफेंस ने नेवी के हवाले किया

गौरतलब है कि एरिया 51 को लेकर कई बरसों तक अमेरिकी सरकार चुप रही. लेकिन 2013 में पहली बार उन्होंने माना कि यह जगह वाकई में मौजूद है. लेकिन यहां क्या होता है वह अब भी रहस्य बना हुआ है.

वीडियो: दुनियादारी: कैसे होगा अगले पोप का चुनाव? क्या है पोप का इतिहास?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement