वायरल वीडियो देखकर आप ही बताएं, शख्स ने नारियल फोड़ा या अपना सिर
इंस्टाग्राम पर dr.sosmedt नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें एक शख्स काले रंग के कपड़े पहने हुए है. उसने हाथ में नारियल पकड़ा है और कुछ बोल रहा है. फिर वो अपने सिर पर नारियल दे मारता है. नारियल के दो हिस्से हो जाते हैं. इसके बाद शख्स पलटकर वापस जा रहा होता है. लेकिन खड़बड़ा कर जमीन पर गिर जाता है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 2024 के चुनाव से पहले ही PM Modi ने फ्यूचर प्लान्स पर क्या बताया?