कुंवारी लड़कियां दूर रहें फोटोशॉप से
आग लगे फोटोशॉप को. एक लड़की की सगाई होते-होते टूट गई इस मुएं के चक्कर में
Advertisement

फोटो - thelallantop
ये जो फोटोशॉप बगर गया है न आजकल,बहुत खतरनाक है. सात-भांत के फोटोएडिटिंग एप आ गए हैं.जब मन पड़े आदमी अपना हुलिया बदल लेता है. पर इसका नुकसान भी है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक खबर छापी है. तमिलनाडु में एक जिला है कड्लुर. वहां रहती है फातिमा. फातिमा कि अम्मी को उसके ब्याह की चिंता सताई. अम्मियों को ये चिंता बिटिया पैदा होनेन से सताने लगती हैं. बोलीं चलो तुम्हारी फोटो खिचा लाए लड़कों वालों को भेजने को.
बिटिया को स्नो-पाउडर लगाईं. अनारकली सूट पहनाई. फ्रेंच चोटी कीं और सजा के फोटोग्राफर के पास ले गईं. फोटो खींचा,लेकिन अब फोटोग्राफर को चुल्ल उठी. अपनी फोटोशॉप की सारी प्रतिभा एक फोटो में उलिच दिया. मुंह पर तिल था उसको भी हटा दिया. 10 फोटो का 800 रुपिया भी लिया. लड़की जब बोली कि हम ऐसे थोड़े दीखते हैं तो बोला आजकल यही चल रहा है.
लड़के वालों को फोटो भेज दी गई. एक मोबाइल की दुकान चलाने वाले से रिश्ता भी तय हो गया. लड़का-लड़की फोन पर बात भी करने लगे. फिर सगाई का दिन भी आ गया. लड़के वाले लादे मिठाई और फल. मारे उछाह के लडकी वालों के घर पहुंचे. लड़की लजाते-सकुचाते कॉफी लिए निकली. लड़का लड़की को देखा तो कीक मार दिया. वहीं पर सगाई टूट गई. लड़के वाले बोले- धोखा हमारे साथ हुआ है. लड़की वाले शर्मिंदा हैं. बिटिया का मजाक बना अलग. ऐसे तो दिन दिखाता है फोटोशॉप. वरदान नहीं शाप है शाप.
.webp?width=60)

