The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man asks Vivek Agnihotri to ma...

'हिम्मत है तो 'मणिपुर फाइल्स' बनाओ', सवाल पर विवेक अग्निहोत्री ने क्या जवाब दिया?

विवेक ने हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का ट्रेलर रिलीज़ किया है.

Advertisement
Vivek Agnihotri reacts to Twitter user who challenges him to make Manipur Files
मणिपुर फाइल्स बनाने पर क्या बोले विवेक? (साभार - आजतक/पीटीआई)
pic
पुनीत त्रिपाठी
22 जुलाई 2023 (Updated: 22 जुलाई 2023, 07:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर चर्चा में हैं. ट्विटर पर एक यूज़र ने विवेक से मणिपुर में ह रही हिंसा पर पर एक फिल्म बनाने को कहा. विवेक ने इसका जवाब दिया है. विवेक ने इससे पहले भारतीय ज्यूडिशियरी पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि कोर्ट को कश्मीरी हिंदूओं को बचाना चाहिए.  

उन्होंने लिखा,

'भारतीय ज्यूडिशियरी पहले भी और अब भी कश्मीरी हिंदूओं के नरसंहार पर अंधी और मूक बनकर खड़ी है.

स्वत: संज्ञान लेकर उन्हें कश्मीरी हिंदूओं को राइट टू लाइफ के तहत बचाना चाहिए. हमारा संविधान ये कहता है.'

इसपर एक यूज़र ने कॉमेंट किया.

'वक्त मत बर्बाद करो.  हिम्मत है तो 'मणिपुर फाइल्स' नाम की मूवी बनाओ.'  

विवेक ने इसके जवाब में लिखा,

'मुझपर इतना भरोसा करने के लिए शुक्रिया. पर सारी फिल्म्स मुझसे ही बनवाओगे क्या यार? तुम्हारी 'टीम इंडिया' में इतनी 'हिम्मत' नहीं है क्या?'

कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड

बता दें, हाल ही में विवेक ने 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' नाम की एक सीरीज़ का ट्रेलर लॉन्च किया है. इस ट्रेलर में इतिहासकार, एक्सपर्ट्स कश्मीर से जुड़ी अपनी राय रख रहे हैं. साथ ही पीड़ित अपनी कहानियां भी सुना रहे हैं. ये शो जी5 पर आने वाला है. इस शो के बारे में विवेक ने कहा था,

'कश्मीर में हुआ नरसंहार न केवल भारत बल्कि मानवता पर कलंक है. इसे आधुनिक समय की सबसे बड़ी छुपी हुई त्रासदी माना जाता है. इस कहानी को ईमानदारी से बताना हमारे लिए ज़रूरी था. अब तक जितनी भी फिल्में, साहित्य और मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई हैं, वह समसामयिक है. 32 साल बाद जब हमने 4 साल की गहन रिसर्च के आधार पर हमने 'द कश्मीर फाइल्स' बनाई. इसने लोगों की आंखें खोल दीं. लेकिन फिल्म पर कई अलग-अलग विचार आए. कुछ को लगा कि फिल्म केवल 10% वास्तविकता को चित्रित करती है और कुछ को लगा कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक प्रोपागंडा फिल्म थी.

इसलिए, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम की गई रिसर्च और इंटरव्यूज़ को उनके ऑरिजिनल फॉर्म में रिलीज़ करें. ताकी लोगों को सच्चाई समझ आए. मैं गारंटी दे सकता हूं कि 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' आपका दिल तोड़ देगी. इरादा ये है कि हम इतिहास से सीखें, और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखें. हमें मानवता और अपने लोगों के लिए खड़ा होना चाहिए.'

मणिपुर में क्या हो रहा है?

अप्रैल एंड से ही मणिपुर के दो समुदायों के बीच हिंसा हो रही है. इस हिंसा ने वीभत्स रूप ले लिया. 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर मणिपुर से एक वीडियो सामने आया, इसमें दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही चौतरफा बवाल मच गया है. संसद में भी इसे लेकर हडकंप मचा हुआ है. 

वीडियो: विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्मफेयर का बॉयकॉट कर दिया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement