The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man asked to sing national anthem at Airport had fake Indian passport

एयरपोर्ट पर फर्जी भारतीय डॉक्यूमेंट्स दिखाए, अधिकारी ने राष्ट्रगान गाने को कहा तो पकड़ा गया!

पकड़ा गया शख्स बांग्लादेश का है.

Advertisement
Man with fake Indian passport detained at Coimbatore Airport
फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया शख्स. (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
24 जनवरी 2023 (Updated: 24 जनवरी 2023, 05:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर एयरपोर्ट पर एक शख्स को फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक, ये शख्स बांग्लादेश (Bangladesh) का नागरिक है, लेकिन इसने जाली भारतीय डॉक्यूमेंट्स बनवाए थे. एयरपोर्ट के अधिकारी को पूछताछ के दौरान उस शख्स पर पहले ही शक हो गया था. उसकी जांच तब शुरू की गई, जब एयरपोर्ट पर पूछताछ कर रहे अधिकारी ने उससे भारत का राष्ट्रगान गाने को कह दिया. राष्ट्रगान नहीं सुना पाने के बाद आगे की जांच शुरू की गई और वो बांग्लादेशी नागरिक निकला.  

राष्ट्रगान गाने को कहा!

आजतक के प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 23 जनवरी की है. कोयंबटूर एयरपोर्ट (Coimbatore Airport) पर एक शख्स संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह (Sharjah) से आया था. इमिग्रेशन इन्क्वायरी के दौरान उसने भारतीय पासपोर्ट (passport) और बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) दिखाया. लेकिन पूछताछ कर रहे अधिकारी को उसपर शक हो रहा था. 

अधिकारी ने उस शख्स से भारत का राष्ट्रगान गाने को कहा. जब वह शख्स राष्ट्रगान (National Anthem) नहीं गा पाया, तब अधिकारी ने आगे और जांच शुरू की. तब पता चला कि वो शख्स बांग्लादेशी (Bangladeshi) नागरिक है, जो भारत में फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनवाकर रह रहा था.

ये भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ जो तमिलनाडु के राज्यपाल राष्ट्रगान गाए बिना ही सदन से चले गए?

पुलिस की जांच शुरू

आरोपी की पहचान बांग्लादेश के अनवर हुसैन के तौर पर हुई है. आरोपी की उम्र 28 साल बताई गई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनवर हुसैन बांग्लादेश के मैमेनसिंह (Mymensingh) के एक गांव का रहने वाला है.

पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ पीलामेडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. आरोपी के खिलाफ जाली सरकारी डॉक्यूमेंट्स बनवाने का केस दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने अब यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि उसने फर्जी भारतीय दस्तावेज कैसे और कहां से बनवाए थे.

ये भी पढ़ें- स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे थे लोग, राष्ट्रगान बजा तो सम्मान में खड़े हो गए!

वीडियो: आरवम: केरल, कोयंबटूर के बाद मैंगलोर ब्लास्ट, दक्षिण भारत में क्यों बढ़ रहा आतंक?

Advertisement