स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे थे लोग, राष्ट्रगान बजा तो सम्मान में खड़े हो गए!
लाखों बार देखा गया वीडियो

नेशनल एंथम बजने पर खड़े होने को लेकर (National Anthem Viral Video) कई सारी बहसें चलती रहती हैं. सालभर पहले ही सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाने के नियम पर खासा बवाल भी हुआ था. कोई इसे समर्थन में था तो कोई इसके विरोध में उतर आया. राष्ट्रगान समेत तमाम राष्ट्रीय चिह्नों का सम्मान लोगों में अंदर से होता है. अब इसी राष्ट्रगान और इसके सम्मान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी वायरल (People Stand As National Anthem Played Nearby School) है.
इसमें एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग खड़े हैं. इन्हें अपनी यात्रा पर जाना है. रेलवे स्टेशन के पड़ोस में एक स्कूल है. स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान बजा तो प्लेटफॉर्म पर खड़े सभी यात्रियों ने जो किया, वो वायरल है. जैसे ही राष्ट्रगान बजा, सभी यात्री एकदम सीधे सावधान की स्थिति में खड़े हो गए. वीडियो गुजरात स्थित नडियाद जंक्शन का बताया जा रहा है. इसका वीडियो आशा नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया. साथ में लिखा, 'नडियाड रेलवे स्टेशन. पास के स्कूल में बजे राष्ट्रगान को यात्रियों से ऐसा रिस्पॉन्स मिला. जय हिंद, आप भारत में आ चुके हैं. आपका दिल और दिमाग हमेशा वही देखता है जैसी भावनाएं आपमें होती हैं.' आप भी देखें ये ट्वीट…
ये ट्वीट और वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं. लोगों का कहना है कि देश के लिए सम्मान आपमें शुरू से होता है. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो उन लोगों के लिए है, जो आज भी नेशनल एंथम के सम्मान पर बहस करते हैं.'
लोगों ने इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. किसी ने कहा कि देश के प्रति ऐसा ही सम्मान सभी के मन में होना चाहिए. वैसे आपका इस वायरल वीडियो पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
बेगानी शादी में घुसकर खाना खाया, लड़के ने हकीकत बता दी