The Lallantop
Advertisement

गुजरात: सरकार ने बनाया था गाय-भैंस के लिए लाइसेंस का कानून, दूध बंद करने का ऐलान हुआ, कानून वापस!

वापस लिए गए कानून के तहत अगर किसी को शहर में गाय, भैंस, बैल या बकरी पालनी होती, तो संबंधित अथॉरिटी से लाइसेंस लेना पड़ता. वहीं अगर पशु खुले में दिखता तो उसे कैद कर लिया जाता.

Advertisement
maldhari protest urban cattle control act milk supply gujarat news
गुजरात सरकार ने विधानसभा में पशु नियंत्रण कानून को वापस ले लिया. (फोटो-आजतक)
21 सितंबर 2022 (Updated: 21 सितंबर 2022, 01:08 IST)
Updated: 21 सितंबर 2022 01:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में मालधारी समाज के बढ़ते विरोध के बीच 21 सितंबर को राज्य सरकार ने विधानसभा में पशु नियंत्रण कानून (Urban Cattle Control Act) को वापस ले लिया है. मानसून सेशन के दो दिवसीय सत्र में पूर्ण सहमति से इस कानून को वापस लिया गया. इससे पहले मालधारी समाज यानी गाय-भैंस पालने वाले लोगों ने कानून के विरोध में दूध की सप्लाई बंद करने का ऐलान कर दिया था. 

गुजरात मालधारी महापंचायत के संयोजक नागजीभाई देसाई ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था,

हम बुधवार से सभी को दूध की सप्लाई बंद कर देंगे. चाहे वो व्यक्तिगत ग्राहक हों, दूध की बड़ी डेयरियां हों या गुजरात की कंपनियां. ये तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती.

क्या था पशु नियंत्रण कानून में? 

अप्रैल में पास हुए इस कानून के मुताबिक, अगर शहर में किसी को गाय, भैंस, बैल या बकरी पालनी होती, तो संबंधित अथॉरिटी से लाइसेंस लेना पड़ता. इसके अलावा इन पशुओं को खरीदने-बेचने और उनके ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी नियम बनाए गए. कहा गया कि शहरों के साथ साथ लगभग 156 कस्बों में भी सख्ती बरती जाएगी. कानून के मुताबिक, अगर पशु खुले में दिखा या उसका लाइसेंस नहीं हुआ तो उसको कैद किया जा सकता था. 

गुजरात विधानसभा में पास हुए बिल के मुताबिक अगर 15 दिन के भीतर पशुओं की टैगिंग नहीं कराई जाती, तो उसके मालिक को एक साल तक की जेल हो सकती थी. इसके अलावा 10 हजार रुपये का जुर्माना या फिर दोनों भी लगाया जा सकता था.

मालधारी समाज ने क्या कहा था? 

मालधारी समाज के लोगों ने दावा किया था कि कानून सिर्फ़ बहाना है, असली खतरा उनकी गौचर (पशु के चरने की जगह) जमीन को है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मालधारी समाज की कुल 14 मांगें थीं. उनमें से मुख्य मांगें थीं-

मालधारी कॉलोनियां बनाकर मवेशियों और मालधारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए.

मवेशियों को पकड़ने के लिए निकली टीम मालधारी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करना बंद कर दे.

गौचर की जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया जाए.

मालधारी समाज द्वारा गायों को सड़क पर छोड़ने का प्रचार बंद किया जाए.

देखें वीडियो- अरविंद केजरीवाल ने गुजरात इलेक्शन से पहले बीजेपी को घेरा, संबित पात्रा ने पलटकर क्या पूछ लिया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement